Dark Mode
  • day 00 month 0000
UP Women Security : महिला आयोग ने महिला सुरक्षा के लिए लिया ठोस फैसला, आयोग का अजब-गजब फरमान

UP Women Security : महिला आयोग ने महिला सुरक्षा के लिए लिया ठोस फैसला, आयोग का अजब-गजब फरमान

UP Women Security : देशभर में महिला सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है। आए दिन बहन-बेटियों से छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आती हैं। हालांकि सरकार इसके लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है इसके बाद भी वह मनचलों से बच नहीं पाती हैं। अब उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा (UP Women Security) को लेकर राज्य महिला आयोग ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। इसके बाद सवाल ये भी है कि क्या यूपी में अब पुरुष टेलर नहीं होंगे। दरअसल आयोग चाहता है कि जिन जगहों पर महिलाओं से जुड़ी सेवाएं दी जाती हैं, वहां पर पुरुषों की बजाय महिलाकर्मी होनी चाहिए। यहां तक कि उन्होंने कपड़ों की दुकानों में भी पुरुष की जगह महिलाकर्मियों को रखे जाने और सीसीटीवी आवश्यक रूप से लगाए जाने की वकालत की है। इस फैसले पर यूपी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान नेएनडीटीवी से खास बातचीत की है।

 

नाप लेने के लिए लेडीज टेलर का होना जरूरी
राज्य महिला आयोग ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कुछ ठोस कदम उठाने का प्रस्ताव दिया है। उनका कहना है कि बुटीक पर महिलाओं का नाप लेने के लिए लेडीज टेलर होनी चाहिए। इसका मतलब साफ है कि महिलाओं का नाप कोई पुरुष दर्जी नहीं ले। कपड़ों की दुकानों पर महिलाकर्मियों का होना जरूरी है, इसके साथ ही वहां सीसीटीवी भी लगा होना जरूरी है। ये प्रस्ताव महिला आयोग की बैठक में 28 अक्टूबर को दिया गया। इस बात की जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी हामिद हुसैन ने दी।

 

पुरुष ट्रेनर से ट्रेनिंग की बात लिखित में देनी होगी
आयोग ने जिम और योगा सेंटरों में महिलाओं को सुरक्षा के लिहाज से एक नया दिशा-निर्देश जारी किया है। इसके तहत, यदि कोई महिला पुरुष ट्रेनर से ट्रेनिंग लेना चाहती है, तो उसे इसके लिए लिखित सहमति देनी होगी। इसके अलावा सभी महिलाओं के लिए महिला ट्रेनर ही होनी चाहिए। उनका मानना है कि इस तरह के उपायों के जरिए राज्य में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।

 

महिलाओं को सुरक्षित रखने का तरीका
अक्सर इस तरह की खबरें सामने आती हैं कि स्कूल बस में ड्राइवर या किसी अन्य पुरुषकर्मी ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ की या फिर कपड़े का नाप देते समय उनको गलत तरीके से छूआ गया। महिला आयोग का मानना है कि उनके इस तरह के फैसले से महिलाओं की सुरक्षा काफी हद तक सुनिश्चित की जा सकती है।

 

सुरक्षा के साथ रोजगार भी मिलेगा
आयोग के इस फैसले का मकसद सिर्फ महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाना ही नहीं बल्कि महिलाओं के लिए रोजगार के नए मौके पैदा करना भी है। अगर जिम, पार्लर, योगा सेंटर, स्कूल बसों, कपड़ों की दुकानों समेत तमाम जगहों पर महिलाकर्मी होंगी तो इससे उनके लिए रोजगार के ज्यादा अवसर पैदा होंगे और उनको काम मिलेगा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?