Dark Mode
  • day 00 month 0000
UP Bypolls 2024: सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

UP Bypolls 2024: सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना


UP Bypolls 2024: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार काफी तेज हो गया है। राज्य के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंक दी है, और नेताओं की रैलियां व जनसंपर्क अभियान जोरों पर हैं। अब वोटिंग में करीब दस दिनों का वक्त बचा हुआ है। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने एनडीए के लिए खुद मोर्चा संभाल लिया है। रविवार को मिर्जापुर में सीएम योगी ने एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी और मुख्तार अंसारी के परिवार पर जमकर जुबानी हमले बोले हैं।

 

सीएम योगी ने कहा कि एक तरफ भाजपा, अपना दल, निषाद पार्टी, सुहेलदेव राजभर पार्टी, RLD का यह गठबंधन NDA के रूप में है। दूसरी ओर समाजवादी पार्टी-कांग्रेस का INDI गठबंधन है। इतना झूठ और फरेब उनके द्वारा फैलाया गया था। उन्होंने कहा था 'खटाखट-खटाखट'... किसी को पैसा मिला क्या? आप समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के लोगों से पूछो की पैसा कहां गया?

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन झूठ और फरेब की बात करते हैं। मुख्तार अंसारी ने कृष्णानंद राय की हत्या गाजीपुर में करवाई थी लेकिन मुख्तार अंसारी को सपा ने बचाया था। सपा अपराधी पैदा करने का प्रोडक्शन हाउस बन गया है। उस हाउस में दुर्दांत अपराधी पैदा होते हैं। इसके सीईओ अखिलेश यादव हैं।

 

सपाई से बिटिया घबराई- सीएम
उन्होंने कहा कि कृष्णानंद राय की हत्या के समय सपा की सरकार थी कोई कारवाई नहीं हुई। अतीक अहमद ने राजू पाल की हत्या की सपा की सरकार थी कोई कार्रवाई नहीं थी। एक सपाई से बिटिया घबराई हुई है. ये पहले ही एरिया खनन माफिया और भू-माफिया के लिए जाना जाता था। लेकिन आपने 10 साल में बदलते हुए भारत को देखा है।


जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति पर सर्वाधिक हमले, सर्वाधिक अत्याचार समाजवादी पार्टी की सरकार के समय में हुए। इन्होंने तो अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों की स्कॉलरशिप भी रोक दी थी। जब हम लोग भारत की एकता के शिल्पी 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती मना रहे थे।

 

मुख्यमंत्री ने अपने जनसभा के दौरान सपा के पीडीए फॉर्मूले को तोड़ने की पूरी कोशिश की। इस दौरान उन्होंने पिछड़ों के साथ ही अगड़ों को भी साधने की कोशिश की। बता दें कि मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। इस सीट पर एनडीए से बीजेपी का उम्मीदवार है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?