
दिल्ली में सियासी मिशन पर उद्धव ठाकरे, INDIA गठबंधन बैठक के नेता समेत राहुल गाँधी से करेंगे मुलाकात
-
Manjushree
- August 4, 2025
शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thakre) विपक्षी दल गठबंधन इंडिया की बैठक में भाग लेने के लिए के दिल्ली में आ रहे हैं। शिवसेना, (यूबीटी) प्रमुख 6 अगस्त से आठ अगस्त तक दिल्ली में रहेंगे। उद्धव गुट के राज्यसभा नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने रविवार को इसकी पुष्टि की। जानकारी के मुताबिक, संजय राउत ने बताया कि लोकसभा में विपक्ष नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दिल्ली में बैठक में शामिल होने के लिए उद्धव ठाकरे को विशेष रूप से आमंत्रण दिया है।
उद्धव ठाकरे दिल्ली दौरा पर संजय राउत ने कहा कि, उद्धव ठाकरे राहुल गांधी मुलाकात में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख हिंदी को थोपने जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे। राहुल गांधी Maharashtra Vidhansabha Election के दौरान अनियमितताओं का आरोप लगाते रहे हैं और उद्धव ठाकरे INDIA गठबंधन के बैठक में इस मुद्दे की भी चर्चा हो सकती है।
उद्धव ठाकरे INDIA गठबंधन की बैठक को लेकर संजय राउत ने कहा, उद्धव ठाकरे का दिल्ली दौरा 6 से 8 अगस्त होगा और वो तब तक दिल्ली में रहेंगे। उद्धव ठाकरे सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे। शिवसेना प्रमुख इंडिया गठबंधन की बैठक के लिए वहां मौजूद रहेंगे।'उद्धव ठाकरे दिल्ली दौरे के दौरान उद्धव ठाकरे के ‘इंडिया’ के घटक दलों के सभी सदस्यों से करेंगे मुलाक़ात।
जानकारी के मुताबिक, 7 अगस्त को इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक बुलाई गई है। INDIA गठबंधन बैठक से पहले उद्धव ठाकरे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच टेलीफोन पर चर्चा हुई है। बताया जा रहा है कि इस बातचीत में आगामी बैठक की रणनीति और संभावित विषयों पर विचार-विमर्श किया गया है।
उद्धव ठाकरे का दिल्ली दौरा केवल INDIA गठबंधन राजनीतिक बैठकों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि वे दिल्ली में कुछ अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों से भी मुलाकात कर सकते हैं। उद्धव ठाकरे INDIA गठबंधन बैठक में बीजेपी विरोधी एकजुटता के लिहाज से बैठक और चर्चा काफी अहम हो सकती है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves
Frequently Asked Questions
Q1. उद्धव ठाकरे दिल्ली में किस सियासी मिशन पर आए हैं?
Ans. उद्धव ठाकरे दिल्ली में राहुल गांधी समेत इंडिया गठबंधन से करेंगे मुलाकात, हिंदी को थोपने जैसे मुद्दों पर चर्चा के अलावा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर भी हो सकती है चर्चा।
Q2. उद्धव ठाकरे राहुल गांधी से कब और कहाँ मिलेंगे?
Ans.उद्धव ठाकरे राहुल गांधी से दिल्ली में 6 अगस्त से 8 अगस्त के बीच करेंगे मुलाकात।
Q3. INDIA गठबंधन बैठक में कौन-कौन नेता शामिल होंगे?
Ans. जानकारी के मुताबिक, INDIA गठबंधन बैठक में राहुल गाँधी समेत अन्य नेता भी होंगे शामिल।
Q4. क्या उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावनाएं हैं?
Ans. उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावनाएं है क्योंकि INDIA गठबंधन बैठक से पहले उद्धव ठाकरे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच टेलीफोन पर चर्चा हुई है। बताया जा रहा है कि इस बातचीत में आगामी बैठक की रणनीति और संभावित विषयों पर विचार-विमर्श किया गया है।
Q5. दिल्ली में हुई विपक्षी नेताओं की बैठक के मुख्य मुद्दे क्या हैं?
Ans. उद्धव ठाकरे राहुल गांधी मुलाकात में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख हिंदी को थोपने जैसे मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1869)
- अपराध (138)
- मनोरंजन (302)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (773)
- खेल (360)
- धर्म - कर्म (567)
- व्यवसाय (168)
- राजनीति (542)
- हेल्थ (173)
- महिला जगत (50)
- राजस्थान (446)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (206)
- दिल्ली (227)
- महाराष्ट्र (150)
- बिहार (145)
- टेक्नोलॉजी (172)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (95)
- शिक्षा (107)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (342)
- वीडियो (1043)
- पंजाब (32)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (73)
- उत्तराखंड (4)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..