Dark Mode
  • day 00 month 0000
यूएई क्यों रद्द कर रहा भारतीयों का टूरिस्ट वीजा, जानें क्या हैं नए नियम

यूएई क्यों रद्द कर रहा भारतीयों का टूरिस्ट वीजा, जानें क्या हैं नए नियम

Dubai Visa: संयुक्त अरब अमीरात का दुबई भारत से हर साल लाखों पर्यटकों को आकर्षित करता है। 2023 में भारत से 60 लाख से अधिक पर्यटक दुबई पहुंचे थे। इसके बावजूद एक हालिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दुबई में आने वाले बड़ी संख्या में भारतीय पर्यटकों को वीजा देने से मना कर दिया गया है। वीजा रिजेक्शन की दर 1-2 प्रतिशत से बढ़कर 5-6 प्रतिशत कर पहुंच गई है, जो पिछले कई वर्षों में सर्वाधिक है। ऐसे में नए नियम लागू होने का खमियजा बड़े पैमाने पर भारतीयों को भुगतना पड़ रहा है। एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अब प्रतिदिन पर्यटकों के लगभग 100 आवेदनों में से कम से कम 5-6 प्रतिशत आवेदन अस्वीकृत हो रहे हैं। ऐसे में भारतीयों को नॉन-रिफंडेबल फ्लाइट और होटल बुकिंग में हजारों रुपये का नुकसान हो रहा है। इसके अलावा उनकी यात्रा की पूरी प्लानिंग धरी की धरी रह जा रही हैं।

 

दुबई घूमना अब हुआ मुश्किल!
यूएई ने हाल ही में खाड़ी शहर की यात्रा करने के इच्छुक पर्यटकों के लिए नई और सख्त शर्तें लागू की हैं। इन मानदंडों के तहत, पर्यटकों को अपने होटल बुकिंग विवरण और वापसी टिकट प्रस्तुत करना आवश्यक है। जो लोग अपने रिश्तेदारों के साथ रह रहे हैं, उन्हें भी आवास का प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।

 

जानें क्या हैं नए नियम
दुबई के लिए पर्यटक वीजा आवेदनों के लिए कई कड़े नियम कर दिए गए है। इसलिए बड़ी संख्या में वीजा रद्द हो रहे है। नए नियम के मुताबिक, यात्रियों को अपने रिटर्न टिकट की एक कॉपी इमीग्रेशन डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर अपलोड करना जरूरी हो गया है। इससे पहले हवाई अड्डे के अधिकारी यह दस्तावेज चेक करते थे।

 

अब पर्यटकों को दिखाना होगा होटल रिजर्वेशन
नए नियमों के मुताबिक, अब पर्यटकों को होटल रिजर्वेशन का प्रमाण दिखाना होगा। अगर आप दुबई में किसी परिवार के सदस्य के घर में रहने चाहते हैं तो उस परिवार के लोगों को अपना निवास वीजा, अपनी अमीरात आईडी को भी दिखाना होगा। इसके अलावा पर्यटकों के पास दुबई में घूमने के लिए पर्याप्त पैसे भी होना चाहिए। इसका बैंक स्टेंटमेंट या स्पॉन्सरशिप लेटर दिखना होगा।

 

यात्रियों को हो रहा पैसों का नुकसान
जिन यात्रियों ने पहले ही अपने होटल और एयरलाइन रिजर्वेशन के साथ-साथ अपने वीजा के लिए प्रोसेसिंग फीस का भुगतान कर दिया है, उन्हें नए नियमों के परिणामस्वरूप पैसों का नुकसान हो रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, विहार ट्रैवल्स के निदेशक ऋषिकेश पुजारी ने कहा, "हम (दुबई के लिए पर्यटक वीजा आवेदनों के लिए) अभूतपूर्व रिजेक्शन रेट देख रहे हैं। पहले, दुबई के लगभग 99 प्रतिशत वीजा आवेदन स्वीकृत किए जाते थे। अब, अच्छी तरह से तैयार यात्रियों के वीजा फॉर्म भी रिजेक्ट कर दिए जा रहे हैं।"

 

दुबई यात्रा के लिए जेब में कितने पैसे होने चाहिए
दो महीने के वीज़ा के लिए, आवेदकों के क्रेडिट या डेबिट खातों में कम से कम AED 5,000 (लगभग 1.14 लाख रुपये) होने चाहिए; तीन महीने के वीज़ा के लिए, उनके पास AED 3,000 होने चाहिए। ऑनलाइन और अधिकृत ट्रैवल फर्म दोनों ही तरीकों से टूरिस्ट वीजा आवेदनों को प्रॉसेस किया जा सकता है। फिर भी, बिजनेसमैन, व्यक्ति या परिवार अभी भी विज़िट वीज़ा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?