इजराइल ने किया सीरियाई सैन्य ठिकानों को नष्ट, 50 साल बाद घुसी इजरायली सेना
- Ashish
- December 9, 2024
ईरान और रूस के गढ़ रहे सीरिया पर अलकायदा से जुड़े सुन्नी विद्रोही समूह एचटीएस ने कब्जा कर लिया है। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद अब रूस भाग गए हैं। इस बीच अमेरिकी फाइटर जेट ने इजरायल के साथ मिलकर भीषण हवाई हमला कर सीरियाई सैन्य ठिकानों और रासायनिक हथियार फैक्ट्रियों को नष्ट कर दिया है। अमेरिका और इजरायल दोनों को डर है कि ये हथियार विद्रोहियों के हाथ लग सकते हैं। इस बीच इजरायली सेना जमीन के रास्ते सीरिया में भी घुस गई है। 1974 की संधि के बाद यह पहला मौका है जब इजरायली सेना ने सीरिया की जमीन पर कदम रखा है। इतना ही नहीं इजरायली सेना ने गोलान हाइट्स के पास 10 किलोमीटर अंदर सीरियाई जमीन पर कब्जा कर बफर जोन भी बना लिया है।
इजरायल का कहना है कि उसने अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए पिछले कुछ समय से यह कदम उठाया है। इस बीच इजरायली वायुसेना ने सीरिया में घुसकर कई सैन्य ठिकानों पर हमला किया है। इजरायली सैन्य सूत्रों ने बताया कि यह हमला काफी भीषण था। रविवार को इजरायली सेना ने इजरायल-सीरिया सीमा पर गोलान हाइट्स के अंदर बफर जोन बनाया। असद शासन के खत्म होने के साथ ही सीरिया में ईरान का प्रभाव भी खत्म हो गया है और इससे इजरायल को बड़ा मौका मिल गया है। अब ईरान सीरिया के रास्ते लेबनान में हिजबुल्लाह को हथियार नहीं भेज पाएगा।
इजराइल ने सीरियाई सैन्य ठिकानों को नष्ट किया
इजराइली सेना ने रविवार को सीरिया में घुसकर 7 सैन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया। इसमें खालखाला एयर बेस और एक सैन्य अड्डा शामिल है। इससे सीरियाई सेना के सैन्य खुफिया कार्यालय को भारी नुकसान पहुंचा है। इजरायली सूत्रों का दावा है कि ईरान सीरिया के अंदर हथियारों की फैक्ट्री चला रहा था और उसके विशेषज्ञ वहां मौजूद थे। वे मिसाइल विकसित करते थे। इस बीच इजरायली सेना ने कहा है कि उसने इजरायली सीमा से सटे सीरियाई ग्रामीणों को तत्काल चेतावनी दे दी है ताकि बफर जोन बनाने में कोई बाधा न आए।
इजराइली सेना सीरिया में अपना कब्जा बढ़ा रही है
इजराइल का दावा है कि उसने यह कदम उठाया है और बफर जोन बनाया है, क्योंकि इस इलाके में कुछ अज्ञात बंदूकधारी देखे गए थे। इजरायल ने अमेरिका को भी सीरिया में घुसने की जानकारी दे दी है। इजराइल दावा कर रहा है कि यह कब्ज़ा कुछ समय के लिए है लेकिन मीडिया का कहना है कि असद सेना के हटते ही इजराइली सेना को मौका मिल गया है और वह सीरिया के और इलाकों पर अपना कब्ज़ा बढ़ा सकती है। इजराइली वायुसेना की मशहूर शालदाग यूनिट सीरिया में 10 किलोमीटर अंदर तक घुस आई है और उसने सीरिया की तरफ माउंट हरमोन पर कब्ज़ा कर लिया है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (458)
- अपराध (62)
- मनोरंजन (173)
- शहर और राज्य (170)
- दुनिया (194)
- खेल (143)
- धर्म - कर्म (187)
- व्यवसाय (84)
- राजनीति (290)
- हेल्थ (64)
- महिला जगत (25)
- राजस्थान (169)
- हरियाणा (37)
- मध्य प्रदेश (22)
- उत्तर प्रदेश (94)
- दिल्ली (102)
- महाराष्ट्र (74)
- बिहार (27)
- टेक्नोलॉजी (94)
- न्यूज़ (47)
- मौसम (27)
- शिक्षा (39)
- नुस्खे (11)
- राशिफल (72)
- वीडियो (257)
- पंजाब (7)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..