Dark Mode
  • day 00 month 0000
काजिकी चक्रवात 2025 ने मचाई तबाही, चीन और वियतनाम में हाहाकार

काजिकी चक्रवात 2025 ने मचाई तबाही, चीन और वियतनाम में हाहाकार

23 अगस्त 2025 को प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) तूफान के रूप में उठे चक्रवाती तूफान काजिकी (cyclonic storm Kajiki) ने देखते ही देखते काजिकी तूफान (Kajiki Storm) का भयंकर रूप ले लिया । जापान (Japan) की मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार- यह तूफान दक्षिण चीन सागर से शुरू होकर तेजी से उत्तरी दिशा में बढ़ा और चीन (China) के तटों से टकराया । बता दें कि जापानी भाषा में "काजिकी" (Kajiki) एक प्रकार की मछली का नाम है और यही नाम इस तूफान को दिया गया। फिलीपींस में इसे 'इसांग' (Isang) कहा गया है।

मौसम विभाग की चेतावनी


बता दें कि चक्रवाती तूफान काजिकी (Cyclone Kajiki) ने सबसे पहले चीन (China) के हैनान द्वीप (Hainan Island) और ग्वांगडोंग प्रांत को प्रभावित किया। वहीं अब मौसम विभाग (weather department) की चेतावनी पहले ही जारी कर दी गई थी, जिसके चलते लगभग 20,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार काजिकी तूफान (Kajiki storm) के दौरान हवाओं की रफ्तार 150 से 175 किमी प्रति घंटा तक पहुंच गई। भारी बारिश, तेज हवाएं, पेड़ों का उखड़ना, और इमारतों को नुकसान इस तूफान की प्रमुख विशेषताएं रहीं। साथ ही सान्या (Sanya) शहर में स्कूल, दफ्तर और दुकानें बंद कर दी गई थी ।

वियतनाम में तूफान से तबाही


चीन के बाद चक्रवाती तूफान काजिकी ने वियतनाम का रुख कर जहां सबसे ज्यादा तबाही मचा रहा है । वहीं जानकारी के अनुसार वियतनाम में तूफान से तबाही की शुरुआत न्घे आन और हा तिन्ह राज्यों से हुई, जहां हवाओं की रफ्तार 133 किमी प्रति घंटा तक पहुंची और समुद्र में 2 मीटर ऊंची लहरें उठीं। साथ ही मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद, तूफान की तीव्रता से 3 लोगों की जान चली गई और 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। लगभग 6800 परिवार बेघर हुए और करीब 586000 से ज्यादा लोग प्रभावित भी बताए जा रहे है।

बारिश और बाढ़ ने बढ़ाई मुसीबत

चक्रवाती तूफान काजिकी (Cyclone Kajiki) के चलते वियतनाम (Vietnam) में तूफान से तबाही और बढ़ गई, जब 300 से 500 मिमी तक बारिश हुई और हनोई शहर सहित कई क्षेत्र बाढ़ की चपेट में आ गए। बिजली आपूर्ति ठप हो गई, संचार नेटवर्क बाधित हुआ और कई सड़कें जलमग्न हो गईं। इस प्रशांत महासागर (pacific ocean) तूफान के चलते वियतनाम सरकार (Vietnam Government) ने आपदा प्रबंधन और राहत बचाव टीमों को तुरंत सक्रिय कर दिया। इसी के साथ मौसम विभाग (Meteorological Department) की चेतावनी से पहले ही वियतनाम (Vietnam) ने सतर्कता दिखाते हुए स्कूल और हवाई अड्डे बंद कर दिए थे और 30,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था। इसके बावजूद काजिकी तूफान (Storm Kajiki) की तीव्रता इतनी अधिक थी कि 150 से अधिक घर पानी में डूब गए और 600 से ज्यादा मकानों की छतें उड़ गईं। चक्रवात 2025 (cyclone 2025) का यह तूफान पूरे क्षेत्र के लिए एक बड़ी आपदा बनकर सामने आया।


क्या है काजिकी तूफान 2025

बता दें कि काजिकी तूफान 2025 (storm kajiki 2025) का एक गंभीर प्रशांत महासागर (pacific ocean) तूफान था, जिसने यह दिखा दिया कि जलवायु परिवर्तन के कारण अब तूफान अधिक शक्तिशाली और विनाशकारी हो रहे हैं। इससे निपटने के लिए समय रहते चेतावनी, तैयारी और जन-भागीदारी जरूरी है। वहीं चक्रवाती तूफान काजिकी (Cyclone Kajiki) ने एशिया के दो बड़े देशों यानी चीन (China) और वियतनाम (Vietnam) में न सिर्फ जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया, बल्कि लाखों लोगों को प्रभावित किया।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?