Dark Mode
  • day 00 month 0000
डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल बोर्ड की गवर्नर लिसा कुक को किया बर्खास्त

डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल बोर्ड की गवर्नर लिसा कुक को किया बर्खास्त

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने बड़ा कदम उठाते हुए फेडरल बोर्ड की गवर्नर लिसा कुक (Federal Board Governor Lisa Cook) को उनके पद से बर्खास्त कर दिया है। ट्रंप का यह फैसला अमेरिकी राजनीति और अमेरिकी वित्तीय बाजार दोनों में हलचल पैदा करने वाला माना जा रहा है। लिसा कुक को 2022 में तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नियुक्त किया था, लेकिन अब डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें फेडरल रिजर्व के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स से हटा दिया।

 

दरअसल, गवर्नर लिसा कुक (Governor Lisa Cook) पर मॉर्गेज फ्रॉड का आरोप लगा था। यह आरोप फेडरल हाउसिंग फाइनेंस एजेंसी (FHFA) के डायरेक्टर बिल पुल्टे ने लगाए थे। पुल्टे ट्रंप समर्थक और फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के आलोचक माने जाते हैं। पुल्टे का कहना था कि जून 2021 में गवर्नर लिसा कुक ने मिशिगन में प्रॉपर्टी खरीदी और 15 साल के एग्रीमेंट में इसे अपना मुख्य निवास बताया। लेकिन इसके एक महीने बाद उन्होंने जॉर्जिया के अटलांटा में दूसरी प्रॉपर्टी खरीदकर उसे भी मुख्य निवास बताया। इस विवाद ने फेडरल बोर्ड और अमेरिकी वित्तीय बाजार में हलचल मचा दी।

 

बिल पुल्टे का सवाल था कि जो व्यक्ति ब्याज दर बचाने के लिए झूठ बोल सकता है, वह ब्याज दरों को नियंत्रित करने जैसी बड़ी जिम्मेदारी कैसे संभाल सकता है? इसी आधार पर उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप और डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस (DOJ) से शिकायत की। इस शिकायत के बाद जस्टिस डिपार्टमेंट ने भी गवर्नर लिसा कुक (Governor Lisa Cook) को हटाने की सिफारिश की। इस बीच ट्रंप का फैसला और भी कड़ा हो गया और उन्होंने साफ कर दिया कि अगर इस्तीफा नहीं दिया गया तो बर्खास्तगी तय है।

 

22 अगस्त को डोनाल्ड ट्रंप ने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि गवर्नर लिसा कुक को इस्तीफा देना चाहिए। लेकिन जब उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया, तो ट्रंप ने चार दिन बाद उन्हें फेडरल बोर्ड से हटा दिया। ट्रंप का यह कदम न सिर्फ राजनीतिक बल्कि आर्थिक दृष्टि से भी बेहद अहम माना जा रहा है। इस ट्रंप का फैसला के बाद अमेरिकी वित्तीय बाजार में अस्थिरता देखने को मिल रही है।

 

कुल मिलाकर, डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का यह फैसला अमेरिकी इतिहास में एक बड़ा राजनीतिक और आर्थिक कदम माना जाएगा। गवर्नर लिसा कुक की बर्खास्तगी ने न सिर्फ फेडरल बोर्ड बल्कि पूरे अमेरिकी वित्तीय बाजार में बड़ा संदेश दिया है कि ट्रंप किसी भी तरह के विवाद पर तुरंत कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेंगे।



ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?