Dark Mode
  • day 00 month 0000
Maha Kumbh 2025 :  महाकुंभ 2025 में इन चेहरों ने बटोरी सुर्खियां, जानिए कैसे किया लोगों को आकर्षित

Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ 2025 में इन चेहरों ने बटोरी सुर्खियां, जानिए कैसे किया लोगों को आकर्षित

Prayagraj :  प्रयागराज महाकुंभ में कई चेहरों ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरीं है। किसी की सुंदरता ने तो किसी के कद ने लोगों को आकर्षित किया है। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आईआईटी से पढ़े बाबा, खूबसूरती की वजह से मोनालिसा चर्चा में आई इसके साथ ही अब रूसी सनातनी बाबा भी लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे है।


इंदौर की मोनालिसा
इंदौर की रहने वाली मोनालिसा रुद्राक्ष की माला बेचने के लिए यहा आई थी, लेकिन महाकुंभ में खूबसूरती की वजह से चर्चा में आ गई। उसकी खूबसूरती को देख सभी लोग उसकी तुलना बड़े-बड़े कलाकारों से कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उसकी आंखों पर काफी रिएक्शन आए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोनालिसा की बहन ने बताया कि- वह तो माला बेचने आई थी। लोग माला बेचने नहीं देते थे और वीडियो छुप छुप के बनाते थे, इसी के चलते वह चली गई।

 

Maha Kumbh 2025 :  महाकुंभ 2025 में इन चेहरों ने बटोरी सुर्खियां, जानिए कैसे किया लोगों को आकर्षित

कुंभ में आईआईटियन बाबा
इसी के साथ ही IIT बाबा का नाम भी काफी चर्चाओं में बना हुआ है। इंजीनियर बाबा का असली नाम अभय सिंह है। उनके इंस्टाग्राम हैंडल के मुताबिक, वह मूलरूप से हरियाणा के रहने वाले हैं। अभय सिंह ने कई मीडिया इंटरव्यू में दावा किया है कि उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस से इंजीनियरिंग की है। वह कनाडा में हवाई जहाज बनाने वाली कंपनी में जॉब करते थे और लाखों में उनका पैकेज था। एकाएक मन में वैराग्य उत्पन्न होने के बाद उन्होंने सांसारिक मोहमाया त्यागकर संन्यास ग्रहण कर लिया। जानकारी के मुताबिक अब आईआईटियन बाबा को आने-जाने पर जूना अखाड़े ने रोक लगा दी है। उनपर आरोप है कि उन्होंने गुरु के प्रति अपशब्दों का प्रयोग किया था। इसी के चलते बाबा को अखाड़ा शिविर और उसके आस-पास आने पर रोक लगा दी गई है।

 

Maha Kumbh 2025 :  महाकुंभ 2025 में इन चेहरों ने बटोरी सुर्खियां, जानिए कैसे किया लोगों को आकर्षित

महाकुंभ में सुर्खियां बटोर रहे 7 फुट के रूसी सनातनी बाबा

Maha Kumbh 2025 :  महाकुंभ 2025 में इन चेहरों ने बटोरी सुर्खियां, जानिए कैसे किया लोगों को आकर्षित

देश-विदेश से श्रद्धालु महाकुंभ मेले में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमड़ रहे हैं और 11 जनवरी से 16 जनवरी तक करीब सात करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। वहीं दूसरी ओर पवित्र शहर में आए हजारों श्रद्धालुओं और संतों के बीच एक रूसी शख्स ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है, जो भगवा वस्त्र पहने, साधु की वेशभूषा में, गले में रुद्राक्ष की माला, माथे पर तिलक लगाए और एक बड़ा 'झोला' लिए हुए देखे गए हैं। खास बात ये है कि बाबा की लंबाई 7 फुट है। बाबा का नाम श्री गिरी है। बाबा श्री गिरि मूल रूप से रूस से हैं और उन्होंने 30 साल पहले सनातन धर्म अपनाने के बाद हिंदू धर्म को बढ़ावा देने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया है।

 

ये भी पढ़े- महाकुंभ में 7 करोड़ 51 लाख रुद्राक्ष की मालाओं से बने 12 ज्योतिर्लिंग, बने आकर्षण का केंद्र

 

अब तक कितने श्रद्धालुओं ने किया स्नान
महाकुंभ 2025 का भव्य शुभारंभ हो गया है। बता दें कि अब तक कई लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगा ली है। वहीं मेला प्रशासन के मुताबिक महाकुंभ 2025 में अब तक 8.26 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा चुके है, जबकि 10 लाख से अधिक लोग महाकुंभ में कल्पवास कर रहे है। वहीं मौनी अमावस्या पर 8 से 10 करोड़ लोग इस संगम में शाही स्नान करने वाले है, जिसकी तैयारियां जोरो-शोरो से हो रही है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?