Dark Mode
  • day 00 month 0000
तेजस्वी का आरोप: SIR दिखावा, चुनाव आयोग पर सवाल

तेजस्वी का आरोप: SIR दिखावा, चुनाव आयोग पर सवाल

RJD नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में चल रही Special Intensive Revision (SIR) प्रक्रिया को लेकर Election Commission पर करारा हमला बोला है। उन्होंने SIR को "दिखावा" बताया और दावा किया कि यह सिर्फ voter list से नाम हटाने की साजिश है। तेजस्वी ने कहा, “चुनाव आयोग कह रहा है कि 80% से ज्यादा फॉर्म भरे जा चुके हैं, लेकिन मेरा खुद का फॉर्म तक भरा नहीं गया। ये आंकड़े पूरी तरह से झूठे और भ्रामक हैं।”

 

तेजस्वी यादव ने पूछा कि Supreme Court की सलाह के बावजूद चुनाव आयोग ने दस्तावेजों में लचीलापन क्यों नहीं लाया। उन्होंने आरोप लगाया कि "Election Commission बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है" और यह सब एक सोची-समझी रणनीति के तहत किया जा रहा है। उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर हर बूथ से 10 से 50 वोट काटने का टारगेट दिया गया है, तो यह बहुत बड़ा अपराध है और इसके जिम्मेदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे।

 

तेजस्वी ने कहा कि Bihar voter registration issue बहुत गंभीर है क्योंकि कई मतदाताओं को पता ही नहीं कि उनके नाम पर फॉर्म भरा जा चुका है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर एक भी वोट काटा गया, तो यह लोकतंत्र की हत्या होगी। तेजस्वी यादव on SIR बोले, “बीएलओ और आम लोग दोनों भ्रमित हैं, कहीं न कहीं कुछ गलत ज़रूर हो रहा है।”

 

उधर, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी Election Commission पर सवाल उठाते हुए कहा, “यह शर्मनाक है कि संवैधानिक संस्था अब ‘सूत्रों’ के जरिए जवाब दे रही है। गरीबों के पास दस्तावेज नहीं हैं, और इस प्रक्रिया का समय ही गलत है।”

 

वहीं BJP आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने पलटवार किया और कहा, “2003 में बिहार में जब आखिरी बार SIR हुआ था, तब RJD की सरकार थी। अब समझ आ रहा है कि voter list में विदेशियों के नाम कैसे आ गए। आज वही लोग इस प्रक्रिया को बदनाम कर रहे हैं। ”इस पूरे विवाद ने Election Commission controversies in India को एक बार फिर सुर्खियों में ला दिया है और आने वाले चुनावों से पहले बिहार की राजनीति में जबरदस्त हलचल मचा दी है।

 


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?