Dark Mode
  • day 00 month 0000
चिराग का दावा: बिहार की हर विधानसभा सीट पर लड़ेगी LJP

चिराग का दावा: बिहार की हर विधानसभा सीट पर लड़ेगी LJP

बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने छपरा की रैली में बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित ‘नव संकल्प महासभा’ के मंच से चिराग ने साफ शब्दों में कहा, “हर सीट पर चिराग पासवान खड़ा होगा।” यानी उनकी पार्टी के हर उम्मीदवार चिराग की विचारधारा और नेतृत्व के साथ मैदान में उतरेंगे।

 

इस दौरान चिराग ने इशारों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और कहा कि “कुछ लोग नहीं चाहते कि चिराग पासवान बिहार आए। लेकिन चिराग पासवान किसी से डरने वाला नहीं है।” उनका यह बयान सीधे-सीधे नीतीश कुमार पर राजनीतिक हमला माना जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वह जनता के बीच रहकर ही बदलाव की लड़ाई लड़ेंगे और बिहार को एक नई दिशा देंगे।

 

चिराग के इस ऐलान के बाद बिहार की राजनीति में गर्मी तेज हो गई है। एनडीए के भीतर इस बयान से खलबली मची है। हालांकि, खगड़िया के सांसद और एनडीए नेता राजेश वर्मा ने कहा कि गठबंधन की एकता बरकरार रहेगी, लेकिन जानकार मान रहे हैं कि चिराग का यह बयान अंदरूनी मतभेद का संकेत है।

 

चिराग पासवान पिछले कुछ समय से बिहार के अलग-अलग जिलों में लगातार दौरे कर रहे हैं। वे सामाजिक संगठनों की सभाओं में हिस्सा ले रहे हैं और पार्टी को ज़मीन पर मजबूत बनाने की कोशिश में जुटे हैं। इससे पहले उन्होंने नालंदा में भी बड़ी रैली की थी और अब छपरा की सभा में उन्होंने बिहार के हर कोने से अपनी पार्टी को मजबूत करने का संदेश दिया है।

 

उनकी इस घोषणा ने यह साफ कर दिया है कि लोक जनशक्ति पार्टी अब बिहार की राजनीति में अकेले दम पर मैदान में उतरने को तैयार है और चिराग खुद को राज्य के अगले बड़े नेता के रूप में पेश करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।

 
 
 
For more visit The India Moves
 
 
 

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?