Dark Mode
  • day 00 month 0000
बिहार की राजनीति में बवाल: तेज प्रताप बोले- एक जयचंद बिहार छोड़कर भागने वाला है

बिहार की राजनीति में बवाल: तेज प्रताप बोले- एक जयचंद बिहार छोड़कर भागने वाला है

बिहार की राजनीति में ‘जयचंद’ पर गरमाई सियासत, तेज प्रताप यादव का बड़ा बयान

बिहार की राजनीति इन दिनों लगातार गरमा रही है। विवादों और बयानबाजी के बीच एक बार फिर आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव सुर्खियों में हैं। तेज प्रताप ने अपने नए पोस्ट में कहा है कि "कोई भी जयचंद मेरी नजरों से बच नहीं सकता।" उन्होंने दावा किया कि बिहार में मौजूद ‘जयचंदों’ का चेहरा और चरित्र जल्द सामने आ जाएगा।

 

तेज प्रताप यादव का नया आरोप

हाल ही में दिए गए एक तेज प्रताप यादव के बयान ने फिर से सियासी हलचल तेज कर दी है। उन्होंने कहा कि पांच जयचंदों में से एक जयचंद आज बिहार छोड़कर भागने वाला है। यह व्यक्ति पटना जंक्शन से अपने पूरे परिवार के साथ बाहर जाने की तैयारी कर रहा है। तेज प्रताप का कहना है कि जब चुनाव का समय आया तो मैदान छोड़कर भागना जनता और मीडिया के सामने कई सवाल खड़े करता है।उनके इस पोस्ट को लेकर जयचंद विवाद बिहार और गहरा गया है। तेज प्रताप का कहना है कि अब धीरे-धीरे हर जयचंद का चेहरा उजागर होगा।

 

 

मीडिया से की अपील

आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि सभी पत्रकार अलर्ट मोड पर रहें, क्योंकि यह जयचंद कभी पटना एयरपोर्ट, तो कभी जंक्शन या बस स्टैंड से भाग सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि भगवान के घर देर है पर अंधेर नहीं, और हर गद्दार का सच सामने आकर रहेगा।तेज प्रताप यादव का बयान सीधे तौर पर पार्टी और बिहार की सियासत में खलबली मचाने वाला माना जा रहा है।

 

पहले भी उठा चुके हैं सवाल

गौरतलब है कि इससे पहले भी तेज प्रताप यादव ने अपने पोस्ट में चेतावनी दी थी कि उनके भाई तेजस्वी यादव को अपने आसपास के ‘जयचंदों’ से बचकर रहना होगा। उन्होंने कहा था कि ऐसे लोग उनके राजनीतिक करियर को नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहे हैं।

 

हाल ही में उन्होंने अनुष्का के भाई आकाश यादव को भी ‘जयचंद’ कहा था। उन्होंने आरोप लगाया था कि आकाश यादव और कुछ अन्य लोगों ने उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल कर उनके राजनीतिक जीवन को खत्म करने की कोशिश की। हालांकि, तेज प्रताप ने कहा कि "मैं तेज प्रताप यादव हूं, कोई भी मुझे राजनीति से हरा नहीं सकता।"

 

जयचंद विवाद बिहार में बढ़ती चर्चा

तेज प्रताप के लगातार बयानों से यह साफ है कि जयचंद विवाद बिहार की राजनीति में नया मोड़ ले रहा है। उनके आरोपों ने पार्टी के भीतर भी हलचल बढ़ा दी है। विपक्ष भी इसे लेकर लगातार हमलावर रुख अपनाए हुए है।

 

तेज प्रताप ने दोहराया कि वे हर हाल में इन गद्दारों का चेहरा जनता के सामने लाएंगे। उनका दावा है कि यह मुद्दा केवल व्यक्तिगत नहीं बल्कि बिहार की राजनीति में सच्चाई और पारदर्शिता की लड़ाई है।

 

कुल मिलाकर, आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव के बयान से बिहार की सियासत में नए सवाल खड़े हो गए हैं। एक तरफ वे अपने भाई तेजस्वी को चेतावनी दे रहे हैं तो दूसरी तरफ लगातार ‘जयचंद’ का नाम लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनके तेज प्रताप यादव के बयान से साफ है कि आने वाले दिनों में जयचंद विवाद बिहार और गहराएगा, जो निश्चित ही बिहार की राजनीति को और गरमाएगा।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

 

 Frequently Asked Questions 

 

Q1. बिहार की राजनीति में तेज प्रताप यादव ने क्या बयान दिया?

Ans. तेज प्रताप यादव ने कहा कि कोई भी जयचंद उनकी नजरों से नहीं बच सकता और जल्द ही उनका चेहरा व चरित्र सामने आएगा।

 

Q2. जयचंद विवाद बिहार क्या है?

Ans. जयचंद विवाद बिहार उस सियासी बहस को कहा जा रहा है, जिसमें तेज प्रताप यादव लगातार कुछ नेताओं व व्यक्तियों को ‘जयचंद’ बताकर निशाना साध रहे हैं।

 

Q3. आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने किसे जयचंद कहा?

Ans. उन्होंने पहले अनुष्का के भाई आकाश यादव को जयचंद बताया था और अब दावा किया कि एक और जयचंद बिहार छोड़कर भागने वाला है।

 

Q4. तेज प्रताप यादव बयान का क्या असर हुआ?

Ans. उनके बयानों से बिहार की राजनीति गरमा गई है और पार्टी के अंदर भी हलचल बढ़ गई है।

 

Q5. मीडिया को लेकर तेज प्रताप यादव ने क्या कहा?

Ans. तेज प्रताप यादव ने मीडिया से अपील की कि वे अलर्ट मोड पर रहें, क्योंकि कोई जयचंद कभी भी पटना से भाग सकता है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?