
बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी: PT सिर्फ 100 रुपये, मुख्य परीक्षा होगी पूरी तरह मुफ्त
-
Anjali
- August 15, 2025
बिहार के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बिहार युवा योजना के तहत परीक्षा शुल्क में बड़ा बदलाव किया है। अब PT परीक्षा 100 रुपये में दी जा सकेगी और मुख्य परीक्षा पूरी तरह मुफ्त होगी। इस फैसले से लाखों युवाओं को राहत मिलेगी और सरकारी नौकरी के रास्ते और आसान होंगे।
सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि अब राज्य के सभी आयोग बिहार लोक सेवा आयोग, बिहार कर्मचारी चयन आयोग, बिहार तकनीकी सेवा आयोग, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग और केंद्रीय सिपाही चयन पर्षद के तहत होने वाली बिहार सरकारी नौकरी परीक्षा के लिए बिहार प्रतियोगी परीक्षा शुल्क में एकरूपता लाई गई है। PT परीक्षा 100 रुपये में होगी और मुख्य परीक्षा के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह बिहार भर्ती अपडेट युवाओं को आर्थिक बोझ से मुक्त करेगा और उन्हें अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने का मौका देगा।
सरकार का मानना है कि इस कदम से अधिक से अधिक युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होंगे और उन्हें रोजगार के अवसर मिलेंगे। सीएम नीतीश ने कहा, बिहार सरकारी भर्ती 2025 में यह बदलाव युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए है। हमारी प्राथमिकता शुरू से ही यही रही है कि हर योग्य उम्मीदवार को मौका मिले। बिहार परीक्षा फीस घटाने का यह निर्णय चुनाव से पहले सरकार का बड़ा दांव माना जा रहा है।
बिहार परीक्षा नियम बदलाव के मुताबिक, यह सुविधा सभी आयोगों की परीक्षाओं पर लागू होगी, चाहे वह प्रशासनिक सेवा हो, पुलिस भर्ती हो या तकनीकी पदों की परीक्षा। इससे गांव-देहात के उन अभ्यर्थियों को भी फायदा होगा जो ज्यादा फीस की वजह से फॉर्म नहीं भर पाते थे। अब सिर्फ PT परीक्षा 100 रुपये देकर वे पहला चरण पार कर सकते हैं और मुख्य परीक्षा मुफ्त में दे सकते हैं।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Frequently Asked Questions
Q1. बिहार में PT परीक्षा की फीस अब कितनी तय की गई है?
Ans. अब PT परीक्षा 100 रुपये में दी जा सकेगी।
Q2. मुख्य परीक्षा को मुफ्त करने का लाभ किन उम्मीदवारों को मिलेगा?
Ans. जो उम्मीदवार PT पास करेंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा मुफ्त में देने का मौका मिलेगा।
Q3. यह नया नियम कब से लागू होगा?
Ans. सरकार के आदेश के बाद यह नियम तुरंत लागू होगा और अगली सभी सरकारी भर्ती परीक्षाओं में इसका लाभ मिलेगा।
Q4. क्या यह सुविधा सभी सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं पर लागू होगी?
Ans. हाँ, यह सभी आयोगों की बिहार सरकारी नौकरी परीक्षा पर लागू होगी।
Q5. PT और मुख्य परीक्षा में आवेदन की प्रक्रिया क्या है?
Ans. उम्मीदवार पहले ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे, PT परीक्षा 100 रुपये शुल्क देंगे, और PT पास करने पर मुख्य परीक्षा के लिए कोई फीस नहीं देनी होगी।
Q6. क्या अन्य राज्यों में भी ऐसी परीक्षा शुल्क माफी योजना है?
Ans. फिलहाल यह योजना सिर्फ बिहार युवा योजना के तहत लागू है, बाकी राज्यों में अलग-अलग नियम हैं।
Q7. इस बदलाव से बिहार के युवाओं को क्या फायदे होंगे?
Ans. इससे लाखों युवाओं का बिहार प्रतियोगी परीक्षा शुल्क कम होगा, आर्थिक बोझ घटेगा और सरकारी नौकरी पाने का मौका बढ़ेगा।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1992)
- अपराध (145)
- मनोरंजन (326)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (807)
- खेल (367)
- धर्म - कर्म (609)
- व्यवसाय (173)
- राजनीति (558)
- हेल्थ (183)
- महिला जगत (52)
- राजस्थान (473)
- हरियाणा (58)
- मध्य प्रदेश (55)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (250)
- महाराष्ट्र (163)
- बिहार (165)
- टेक्नोलॉजी (182)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (101)
- शिक्षा (111)
- नुस्खे (80)
- राशिफल (361)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (33)
- ट्रैवल (18)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (79)
- उत्तराखंड (8)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (3)
- गुजरात (4)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (3)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..