Dark Mode
  • day 00 month 0000
Manish Kashyap joins Jan Suraj: प्रशांत किशोर के साथ मिलकर नया बिहार बनाने का संकल्प

Manish Kashyap joins Jan Suraj: प्रशांत किशोर के साथ मिलकर नया बिहार बनाने का संकल्प

बिहार के चर्चित यूट्यूबर और युवा नेता मनीष कश्यप (Manish Kashyap) ने बड़ा राजनीतिक कदम उठाते हुए जन सुराज (Jan Suraj movement) आंदोलन से जुड़ने का एलान किया है। उन्होंने 2 जुलाई को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर प्रशांत किशोर के साथ तस्वीर साझा करते हुए यह घोषणा की। मनीष ने कहा कि वे 7 जुलाई को आधिकारिक रूप से Jan Suraj में शामिल होंगे और बिहार के पुनर्निर्माण में अपनी भूमिका निभाएंगे।

 

अपनी पोस्ट में मनीष कश्यप ने लिखा, "जन सुराज के सूत्रधार और बिहार का भविष्य संवारने की दृढ़ इच्छाशक्ति रखने वाले प्रशांत किशोर जी को आज मैंने भारतीय संविधान भेंट किया। मुझे पूर्ण विश्वास है कि बिहार में संविधान की रक्षा और उसके मूल्यों की पुनः स्थापना तभी संभव है, जब बिहारी देश और विदेश में सम्मानित और सुरक्षित महसूस करें।"

 

उन्होंने आगे कहा, "करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्रोत प्रशांत किशोर जी के साथ चलकर नए बिहार के निर्माण में सहभागी बनने का मैंने निर्णय लिया है। अपने सभी समर्थकों और शुभचिंतकों से विचार-विमर्श के बाद यह घोषणा करता हूं कि 7 जुलाई को मैं औपचारिक रूप से जन सुराज (Jan Suraj movement) से जुड़ रहा हूं।"

 

भाजपा से दिया था इस्तीफा

गौरतलब है कि मनीष कश्यप (Manish Kashyap) इससे पहले BJP में सक्रिय थे, लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। पीएमसीएच में उनके साथ हुई मारपीट की घटना के बाद जब पार्टी से कोई सहायता नहीं मिली, तो उन्होंने यह कड़ा कदम उठाया। मनीष ने कहा था कि वे आहत हैं कि कोई उनके साथ नहीं खड़ा हुआ, इसलिए उन्होंने बीजेपी छोड़ दी।

 

अब देखना होगा कि प्रशांत किशोर के नेतृत्व में मनीष कश्यप का यह कदम बिहार की राजनीति में क्या असर लाता है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?