
आज ED के सामने पेश होंगे सोनू सूद, ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में होगी कड़ी पूछताछ
-
Anjali
- September 24, 2025
अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामला अब गहराता जा रहा है। इस मामले में आज ईडी सोनू सूद से पूछताछ करेगी। इससे पहले, 1xBet अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ईडी के सामने पेश हुए थे। युवराज सिंह से कई घंटों तक पूछताछ की गई और उन्होंने कंपनी के प्रचार में अपनी भूमिका को लेकर विस्तार से जवाब दिया।
सूत्रों के अनुसार, ईडी इस ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में कई बॉलीवुड और क्रिकेट सितारों से पूछताछ कर रही है। इसमें शिखर धवन और सुरेश रैना भी शामिल हैं। जांच में पता चला है कि यह मामला लगभग 5000 करोड़ रुपये के हवाला रैकेट से जुड़ा है।
युवराज सिंह दोपहर को अपने वकील के साथ ईडी के दिल्ली कार्यालय में पेश हुए और घंटों बाद चले गए। वहीं, अभिनेत्री अन्वेषी जैन से भी इस मामले में पूछताछ की गई। सभी हस्तियों से व्यक्तिगत जानकारी, आधार और पैन कार्ड जैसे दस्तावेज साझा करने को कहा गया। ईडी का मकसद यह जानना है कि सोनू सूद और अन्य हस्तियों ने इस ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के प्रचार में किस तरह की भागीदारी निभाई।
ज्यादातर हस्तियों को उनके विज्ञापन और प्रचार के कारण ईडी ने तलब किया है। यह प्लेटफॉर्म यूएई से संचालित होता है और भारत में गैरकानूनी माना जाता है। ईडी ने 1xBet के संस्थापक और उनके रिसेप्शन पार्टी की भी जांच शुरू की है। जांच में पता चला कि यूएई और पाकिस्तान में चल रहे इस हवाला रैकेट में करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ है।
पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन से भी 1xBet ऐप के प्रचार और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने पूछताछ की है। इसके अलावा, सुरेश रैना और रॉबिन उथप्पा से भी पूछताछ की जा चुकी है। ईडी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन हस्तियों को भारत में ऑनलाइन बेटिंग और गेमिंग गैरकानूनी होने की जानकारी थी या नहीं।
1xBet प्लेटफॉर्म पर लाखों लोगों को ऑनलाइन सट्टेबाजी के जाल में फंसाने का आरोप है। ईडी का मानना है कि इस ऐप के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी और टैक्स चोरी हुई। कंपनी ने कथित तौर पर कई क्रिकेटरों और बॉलीवुड सितारों को अपने प्रचार के लिए इस्तेमाल किया। ईडी यह भी जांच रही है कि इन हस्तियों को भुगतान कैसे किया गया और क्या उन्हें इस गैरकानूनी गतिविधि की जानकारी थी।
आज सोनू सूद के ईडी के सामने पेश होने के बाद इस ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में अगले चरण की जांच तेज़ हो जाएगी। इस मामले से जुड़े सभी प्रमुख नामों से पूछताछ जारी है और देशभर में इस मनी लॉन्ड्रिंग मामले की निगाहें टिकी हुई हैं।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2267)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (384)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (941)
- खेल (419)
- धर्म - कर्म (703)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (578)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (529)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (68)
- उत्तर प्रदेश (257)
- दिल्ली (290)
- महाराष्ट्र (189)
- बिहार (236)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (118)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (402)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (19)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (2)
- पश्चिम बंगाल (11)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (34)
- लाइफ स्टाइल (12)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..