Dark Mode
  • day 00 month 0000
Kantara Chapter 1 Review: ऋषभ शेट्टी की दमदार वापसी,रोमांच से भरपूर ये फिल्म क्यों है थिएटर में देखने लायक?

Kantara Chapter 1 Review: ऋषभ शेट्टी की दमदार वापसी,रोमांच से भरपूर ये फिल्म क्यों है थिएटर में देखने लायक?

Kantara Chapter 1 Review – थिएटर में छाया ऋषभ शेट्टी का जलवा

 

Kantara Chapter 1 Review का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था और आखिरकार यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। साल 2022 में आई ऋषभ शेट्टी फिल्म ‘कांतारा’ को नेशनल अवॉर्ड तक मिला था और अब इसका प्रीक्वल दर्शकों के सामने है। रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर पॉज़िटिव रिएक्शन देखने को मिल रहा है। आइए जानते हैं कि क्यों कहा जा रहा है कि यह फिल्म थिएटर में ही देखनी चाहिए।

 

कहानी – इतिहास, लालच और आस्था का टकराव

 

Kantara Chapter 1 की कहानी हमें कदंब सल्तनत के उस जालिम राजा तक ले जाती है, जो हर नदी, नाला और खेत पर कब्जा करना चाहता है। लेकिन इसी लालच में वह कांतारा की पवित्र धरती और वहां के दैव को ललकार देता है। यही से असली संघर्ष शुरू होता है। आगे कहानी जाती है भंगरा रियासत पर, जहां सत्ता और आस्था की लड़ाई और गहरी हो जाती है।
कहानी में शक्ति, आस्था और इंसानी लालच का जबरदस्त मिश्रण है, जिसे देखने के बाद दर्शकों का यही कहना है कि यह सिर्फ एक ऋषभ शेट्टी फिल्म नहीं बल्कि भारतीय सिनेमा का नया अध्याय है।

 

एक्टिंग – ऋषभ शेट्टी का जलवा और दमदार कास्ट

 

Kantara Chapter 1 cast में ऋषभ शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं और उन्होंने इस बार भी अपने परफॉर्मेंस से सबको चौंका दिया है। क्लाइमैक्स में उनकी एक्टिंग रोंगटे खड़े कर देती है। रुक्मिणी वसंत (कनकवथी) ने अपने रोल को शानदार तरीके से निभाया है और सेकेंड हाफ में उनकी परफॉर्मेंस गहरी छाप छोड़ती है। जयराम ने भी अपनी एक्सपीरियंस एक्टिंग से कहानी में जान डाल दी। हालांकि गुलशन देवैया का रोल दर्शकों को उतना दमदार नहीं लगा। कुल मिलाकर, एक्टिंग डिपार्टमेंट में ऋषभ शेट्टी की दमदार वापसी साफ नज़र आती है और यही वजह है कि दर्शक फिल्म को बार-बार उन्हीं के लिए देखना चाहते हैं।

 Read Also: Top 10 Bollywood Actors in India: A List of the Most Popular Actors in Bollywood

Kantara Chapter 1 Review: ऋषभ शेट्टी की दमदार वापसी,रोमांच से भरपूर ये फिल्म क्यों है थिएटर में देखने लायक?

निर्देशन और विजुअल्स – थिएटर में देखने लायक

 

Kantara Chapter 1 Review में सबसे बड़ी तारीफ फिल्म के निर्देशन और विजुअल्स की हो रही है। ऋषभ शेट्टी फिल्म सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि डायरेक्टर के तौर पर भी बाजीगर साबित हुए हैं। लोककथा, आस्था और समाज की सच्चाई को उन्होंने इतनी खूबसूरती से पेश किया है कि दर्शक कहानी में खो जाते हैं।
फिल्म की सिनेमैटोग्राफी और विजुअल इफेक्ट्स कमाल के हैं। खासकर जंगल और मंदिर से जुड़े दृश्यों में स्क्रीन पर हर फ्रेम जीवंत लगता है। यही वजह है कि पब्लिक कह रही है कि यह फिल्म OTT नहीं बल्कि थिएटर में ही देखने लायक है।

 

संगीत और तकनीकी पहलू

 

फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर और म्यूजिक दोनों ही दमदार हैं। अजनीश लोकनाथ का म्यूजिक फिल्म को और ग्रैंड बनाता है। कई बार बीजीएम लाउड लगता है, लेकिन कहानी की इंटेंसिटी को देखते हुए यह बिल्कुल फिट बैठता है। तकनीकी स्तर पर भी Kantara Chapter 1 एक बेहतरीन अनुभव देती है। हां, सेकेंड हाफ में कुछ ग्राफिक्स थोड़े कमजोर लगते हैं, लेकिन कहानी और क्लाइमैक्स की ताकत इतनी है कि दर्शकों को यह कमी ज्यादा खलती नहीं।

 

बॉक्स ऑफिस और दर्शकों का रिएक्शन

 

रिलीज के बाद से ही Kantara Chapter 1 Review सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। दर्शक इसे "भारतीय सिनेमा की नई शुरुआत" कह रहे हैं। कई लोगों का मानना है कि यह फिल्म एक बार फिर ऋषभ शेट्टी को नेशनल अवॉर्ड दिला सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का बजट करीब 125 करोड़ रुपये है और शुरुआती बॉक्स ऑफिस रिस्पॉन्स इसे हिट की तरफ इशारा कर रहा है।

 

 

देखें या न देखें?

 

अगर आप सोच रहे हैं कि यह फिल्म सिर्फ साउथ इंडिया तक सीमित है, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। Kantara Chapter 1 पूरे भारत के दर्शकों के लिए एक सिनेमैटिक ट्रीट है। शानदार विजुअल्स, दमदार एक्टिंग और गहरी कहानी इसे थिएटर में देखने लायक बनाती है। हां, यह मास्टरपीस तो नहीं लेकिन यह जरूर कहा जा सकता है कि ऋषभ शेट्टी की दमदार वापसी के साथ यह फिल्म भारतीय सिनेमा में अलग मुकाम बनाएगी।

 

रेटिंग

 

हमारी तरफ से Kantara Chapter 1 Review को ⭐⭐⭐⭐ (4/5 स्टार)

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?