
स्मृति मंधाना ने इतिहास में दर्ज किया अपना नाम, ऐसा करने वाली बनीं भारत की दूसरी बल्लेबाज
-
Anjali
- January 11, 2025
Smriti Mandhana Record: भारत और आयरलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है। सीरीज के पहले ही मैच में स्मृति मंधाना ने कमाल कर दिया। उनकी पारी रही तो छोटी, लेकिन हर बार की तरह इम्पैक्टफुल रही। वह वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। जहां एक ओर नई सलामी बल्लेबाजी प्रतीका रावल धीमी बल्लेबाजी कर रही थीं, वहीं स्मृति मंधाना ने तेजतर्रार पारी खेली और अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलाई। इस दौरान उन्होंने वनडे में नया मील का पत्थर भी छू लिया है, जो अब तक भारत के लिए केवल दो ही महिला बल्लेबाज कर पाई हैं।
स्मृति मंधाना ने वनडे में पूरे किए 4000 रन
वह अब वनडे में 4000 रन का आंकड़ा पार करने वाली दुनिया की 15वीं महिला बन गई हैं और मिताली राज के बाद ऐसा करने वाली केवल दूसरी भारतीय हैं। उनके आगे केवल मिताली राज हैं, जिन्होंने सात हजार से ज्यादा रन बनाने में कामयाबी हासिल की है। मिताली राज ने 232 वनडे मैच खेलकर 7805 रन बनाने का काम किया है। स्मृति मंधाना ने अब तक 95 वनडे मैच खेलकर 4001 रन बना लिए हैं। यहां तक कि उनसे पहले वनडे डेब्यू करने वाली हरमनप्रीत कौर स्मृति मंधाना से काफी पीछे हैं।
𝗠𝗶𝗹𝗲𝘀𝘁𝗼𝗻𝗲 𝗨𝗻𝗹𝗼𝗰𝗸𝗲𝗱 🔓
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 10, 2025
4⃣0⃣0⃣0⃣ ODI runs and going strong! 👍 👍
Congratulations, Smriti Mandhana 👏 👏
UPDATES ▶️ https://t.co/bcSIVpiPvQ#TeamIndia | #INDvIRE | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/kI32uFeRX0
हरमनप्रीत कौर से काफी आगे हैं स्मृति
अगर हरमनप्रीत कौर की बात की जाए तो उन्होंने 141 वनडे मैच खेलकर 3803 रन ही बनाए हैं। यानी स्मृति मंधाना उनसे काफी आगे हैं। एक दलील ये दी जा सकती है कि स्मृति मंधाना बतौर ओपनर उतरती हैं, वहीं हरमनप्रीत कौर नीचे क्रम में बल्लेबाजी के लिए आती हैं। तो जरा दोनों के औसत पर भी नजर डालिए। स्मृति मंधाना का वनडे में औसत 44.95 का है और हरमनप्रीत कौर का 37.28 का है। यानी यहां भी हरमनप्रीत कौर स्मृति मंधाना से पीछे ही हैं।
मंधाना के नाम एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड
आयरलैंड के खिलाफ यह सीरीज आईसीसी महिला चैंपियनशिप 2025 में भारत का अंतिम टूर्नामेंट है। इसके बाद खिलाड़ी महिला प्रीमियर लीग पर ध्यान केंद्रित करेंगे। मंधाना ने 2025 की शुरुआत शानदार तरीके से की और पिछले साल की अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखा। महत्वपूर्ण मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने की अपनी क्षमता और लगातार अच्छे प्रदर्शन के साथ, स्मृति मंधाना ने महिला क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (750)
- अपराध (71)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (292)
- दुनिया (301)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (370)
- व्यवसाय (118)
- राजनीति (428)
- हेल्थ (132)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (236)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (166)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (49)
- टेक्नोलॉजी (135)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (60)
- शिक्षा (81)
- नुस्खे (41)
- राशिफल (195)
- वीडियो (603)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..