
21 सितंबर 2025 आज का राशिफल: कैसा रहेगा आज सितारों का असर
-
Manjushree
- September 21, 2025
आज का राशिफल (Today's Horoscope) 21 सितंबर 2025, दिन रविवार (Sunday) कई राशियों के लिए खास रहेगा। जिसमें आज 21 सितंबर 2025 के राशिफल में वृषभ राशि और वृश्चिक राशि का आज का दिन सभी राशियों से अच्छा रहेगा। आइए जानें मेष से मीन तक 21 सितंबर 2025 के राशिफल में आज कैसा रहेगा दैनिक ज्योतिष भविष्यवाणी-
मेष (Aries)
आज का राशिफल बताता है कि आज का दिन आपका शुभ रहने वाला है, वहीं आज आपका किसी नई भूमि, वाहन, मकान आदि को खरीदने का सपना पूरा होगा। साथ ही आपको अपनी संतान से किए हुए वादे को पूरा करना होगा। आज आपका कोई पुराना लेनदेन चुकता हो सकता है। आपको संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
वृषभ (Taurus)
आज का राशिफल बताता है कि कार्य को लेकर आज का दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला रहेगा। वहीं आप अपने विरोधियों की चाल को समझेंगे और उन्हें आसानी से मात देने की कोशिश करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी दी गई सलाह पर आपके सीनियर अमल अवश्य करेंगे। यदि आपको अपने आस-पास में किसी वाद-विवाद में पड़ने से बचना होगा और रोजगार को लेकर इधर-उधर भटक रहे लोगों को कोई अच्छा अवसर हाथ लगेगा।
मिथुन (Gemini)
आज का राशिफल बताता है कि आज राजनीति में कार्यरत लोगों के जनसंपर्क बढ़ेंगे, लेकिन इसके साथ-साथ आपके शत्रु भी उत्पन्न होंगे। वहीं आपका आत्मविश्वास पहले से बेहतर रहेगा और आपको अपनी संतान की संगति पर विशेष ध्यान देना होगा। कोई पुराना लेन-देन चुकता होगा, दूसरी ओर संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
कर्क (Cancer)
आज का राशिफल बताता है कि अपने खर्चों को ध्यान में रखने वाला रहेगा। आप अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। इसी के साथ आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी और मेहनत का पूरा फल मिलेगा। वहीं घूमने-फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी और आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा।
सिंह (Leo)
आज का राशिफल बताता है कि आत्म सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला रहेगा, साथ ही घर में सुख शांति भरा माहौल बना रहेगा। वहीं लोग एक-दूसरे की परवाह करेंगे, आप वरिष्ठ सदस्यों से काम को लेकर सलाह लेंगे। इसके अलावा जीवन साथी आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। दूसरी ओर आप अपने बिजनेस को ऊंचाइयों तक लेकर जाने की कोशिश में लगे रहेंगे।
कन्या (Virgo)
आज का राशिफल बताता है कि आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है और आपके व्यवहार में सहनशीलता रहने से आप काफी कामों को लोगों से निकलवा सकेंगे। इसी के साथ आपका बिजनेस पहले से बेहतर रहेगा और आप बिना सोचे-समझे किसी से कोई बात ना करें। वहीं आप अपने घर में सुख-सुविधाओं की चीजों पर काफी खर्च करेंगे, लेकिन आप दिखावे के चक्कर में ना आएं।
तुला (Libra)
आज का राशिफल बताता है कि लंबे समय से चल रही परेशानी का हल निकलेगा। आपका कोई कोर्ट केस यदि लंबे समय से विवादित था, तो उसमें भी आपको जीत मिलती दिख रही है। वहीं कार्यक्षेत्र में आपके किए गए कामों के सराहना होगी, जिससे आपको खुशी होगी। इसके अलावा आपके विरोधियों को एड़ी चोटी का जोर लगाने के बाद भी सफलता नहीं मिलेगी।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का राशिफल बताता है कि आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी और आपका कोई काम यदि पेंडिंग चल रहा था, तो उसे भी आप आसानी से पूरा करेंगे। वहीं बिजनेस में कोई प्रोजेक्ट आपके लिए नई समस्याएं खड़ी करेगा और आपको किसी से काम को लेकर सलाह लेनी पड़ सकती है। इसी के साथ किसी नई संपत्ति की खरीदारी की आप योजना बना सकते हैं।
धनु (Sagittarius)
आज का राशिफल बताता है कि आज का मन प्रसन्न रहेगा। माता-पिता का आपको पूरा सहयोग मिलेगा और आप कहीं घूमने-फिरने जाने की योजना बना सकते हैं। वहीं परिवार में किसी सदस्य से किए हुए वादे को भी आप आसानी से पूरा करेंगे। इसके अलावा आपको अपनी पढ़ाई-लिखाई पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है और विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बौझ से छुटकारा मिलेगा।
मकर (Capricorn)
आज का राशिफल बताता है कि आज का दिन लाभकारी साबित होने वाला है, आपकी शौक मौज की चीजों में वृद्धि होगी, साथ ही आय अच्छी रहने से आप खर्चा आसानी से कर सकेंगे। आज के दिन आपकी कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी, किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर करने से बचना होगा।
कुंभ (Aquarius)
आज का राशिफल बताता है कि लोगों के लिए खुशियों को बढ़ाने वाला और अपने कार्यों में आपको धैर्य बनाए रखने वाला रहेगा। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे और आपके बिगड़े हुए काम बनेंगे। वहीं कार्य क्षेत्र में आपको प्रत्याशित लाभ मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। इसी के साथ परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।
मीन (Pisces)
आज का राशिफल बताता है कि आपने कार्यों को समय पर पूरा करने की कोशिश करेंगे और आपके मन में नई आशाओं का संचार होगा, जिससे उनका मन खुश रहेगा और अपने कामों को लेकर वह काफी सक्रिय रहेंगे। वहीं नव विवाहित जातकों के जीवन में भी चल रही समस्याओं से आपको काफी हद तक राहत मिलेगी।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2262)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (383)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (939)
- खेल (416)
- धर्म - कर्म (701)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (576)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (527)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (66)
- उत्तर प्रदेश (256)
- दिल्ली (288)
- महाराष्ट्र (188)
- बिहार (232)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (115)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (401)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (18)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (10)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (2)
- त्योहार (33)
- लाइफ स्टाइल (11)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..