
आज का राशिफल 3 अक्टूबर 2025: प्रेम, स्वास्थ्य और करियर के बारे में क्या कहते हैं आपके सितारे?
-
Manjushree
- October 3, 2025
आज का राशिफल (Aaj ka rashifal) 3 अक्टूबर 2025, दिन शुक्रवार (Friday) कई राशियों के लिए खास रहेगा। जिसमें आज 3 अक्टूबर 2025 के राशिफल में मेष राशि और कुंभ राशि का आज का दिन सभी राशियों से अच्छा रहेगा। आइए जानें मेष से मीन तक 3 अक्टूबर 2025 के आज का राशिफल कैसा रहेगा-
मेष (Aries)
आज का राशिफल बताता है कि आज का दिन निवेश के लिए अच्छा रहेगा। अविवाहित जातक के लिए विवाह का प्रस्ताव आ सकता है। व्यापार में बढ़ोतरी होगी जिससे आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। फॅमिली टाइम अच्छा रहेगा। जीवनसाथी के लिए आप किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत कर सकते हैं।
वृषभ (Taurus)
आज का राशिफल बताता है कि धन उधार देने के मामले में सोच-विचार कर लें। आज रोमांटिक मुलाकात होगी। आज का भविष्यफल में अगर आप नई प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं, तो आज उस दिशा में कुछ अच्छी खबर या मौका मिल सकता है। धार्मिक दान में भी रुचि बनी रहेगी।
मिथुन (Gemini)
Aaj ka rashifal बताता है कि आज सृजनात्मक विचार आपके दिमाग में आ सकते हैं जो आने वाले समय में आपको नए अवसर दे सकते हैं। आज आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। किसी अनजान व्यक्ति पर सोच-समझकर भरोसा करें। नौकरी में प्रमोशन हो सकते हैं।
कर्क (Cancer)
आज का राशिफल बताता है कि आय के नए स्रोत खुलेंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। Daily horoscope 3 October 2025 में आपको किसी विशेष पद के मिलने की संभावना है, नौकरी में बदलाव की योजना बना रहे लोगों के लिए आज दिन अच्छा रहेगा। कार्य क्षेत्र में अपना कोई काम किसी दूसरे के भरोसे ना छोड़े।
सिंह (Leo)
आज का राशिफल बताता है कि आज आपके निर्णय आर्थिक रूप से फायदेमंद साबित होंगे। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। आपने यदि कोई निर्णय जल्दबाजी में लिया, तो उसके लिए बाद में आपको पछतावा हो सकता है।
कन्या (Virgo)
Aaj ka rashifal बताता है कि आज आपके सितारे बुलंदियों तक पहुंच सकते हैं। कार्य क्षेत्र में आपके सहयोगी आपके कामों में पूरा साथ देंगे। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। जीवन साथी को लेकर आप शापिंग पर जाने की योजना बना सकते हैं।
तुला (Libra)
आज का राशिफल बताता है कि यदि शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट किया था, तो उससे भी आपको निराशा होगी। आपको कुछ विशेष व्यक्तियों से मिलने का मौका मिलेगा। आप संतान की संगति पर विशेष ध्यान दें। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का राशिफल बताता है कि आपको अपने बिजनेस के कामों पर पूरा ध्यान देना होगा, तो कोई भारी नुकसान हो सकता है। आपको खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखने की आवश्यकता है, परिवार में किसी सदस्य की कोई बात आपको बुरी लग सकती है।
धनु (Sagittarius)
आज का राशिफल बताता है कि आपको कार्य क्षेत्र में कोई परिवर्तन करने से नुकसान हो सकता है। Daily horoscope 3 October 2025 में आपको धन संबंधित मामलों में किसी अजनबी पर भरोसा नहीं करना है। राजनीति में कार्यरत लोगों के जन समर्थन में इजाफा होगा। कोई कानूनी मामलें में किसी सलाह मश्वरे की आवश्यकता होगी।
मकर (Capricorn)
Aaj ka rashifal बताता है कि आपके परिवार में प्रॉपर्टी को लेकर कुछ नये मतभेद खड़े हो सकते हैं, आपको पार्टनरशिप में किसी काम से कोई नुकसान होने की संभावना है। कुछ विशेष व्यक्तियों से आपको मिलने का मौका मिलेगा।
कुंभ (Aquarius)
आज का राशिफल बताता है कि इनकम के सोर्स बढ़ेंगे, जो आपको खुशी देंगे। नौकरी की तलाश कर रहे जातक को किसी अच्छी नौकरी की प्राप्ति होगी साथ ही मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। किसी अपने की सेहत को लेकर आपको चिंता हो सकती है।
मीन (Pisces)
आज का राशिफल बताता है कि आप किसी लड़ाई झगड़े से दूर रहें, नहीं तो बेवजह का वाद विवाद हो सकता है। आपकी कोई डील फाइनल होते-होते अटक सकती है। नौकरी में आपको मन मुताबिक काम ना मिलने से आपका मन परेशान रहेगा।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2262)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (383)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (939)
- खेल (416)
- धर्म - कर्म (701)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (576)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (527)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (66)
- उत्तर प्रदेश (256)
- दिल्ली (288)
- महाराष्ट्र (188)
- बिहार (232)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (115)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (401)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (18)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (10)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (2)
- त्योहार (33)
- लाइफ स्टाइल (11)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..