
RG Kar Doctor Rape-Murder Case : आरजी कर ट्रेनी डॉक्टर से दरिंदगी मामले में संजय रॉय दोषी करार, सोमवार को सुनाई जाएगी सजा
-
Neha
- January 18, 2025
RG Kar Doctor Rape-Murder Case : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Madical College) और हॉस्पिटल में एक ट्रेनी डॉक्टर से रेप (Doctor Rape-Murder Case) और फिर हत्या मामले में सियालदाह सिविल और क्रिमिनल कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया। मामले में कोर्ट ने मुख्य आरोपी संजय रॉय (Sanjay Roy Gulity) को दोषी करार दिया है। फैसला दोपहर के 2 बजकर 30 मिनट पर कोर्टरूम संख्या 210 में सुनाया गया। वहीं आरोपी संजय रॉय ने सुनवाई के दौरान कोर्ट में दावा किया कि उसे फंसाया गया है। इस पर मामले की सुनवाई कर रहे जज ने कहा कि उसे सोमवार को कोर्ट में बोलने का मौका दिया जाएगा। बता दें संजय रॉय को भारतीय न्याय संहिता की धारा 64, 66 और 103(1) के तहत दुष्कर्म और हत्या का दोषी पाया गया है। कोर्ट सोमवार 20 जनवरी 2025 को मामले में सजा का ऐलान करेगी।
मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट परिसर में मौजूद रहे प्रदर्शनकारी
बता दें अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय में 11 नवंबर को मामले में सुनवाई शुरू हुई थी। कोर्ट के निर्देश पर इस मामले की जांच कर रही सीबीआई (CBI) पहले ही आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है। आज मामले की सुनवाई के लिए प्रदर्शनकारी अदालत परिसर के बाहर जमा हुए। इसे देखते हुए सियालदह अदालत परिसर में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी। कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने और सभी मौजूद लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई बैरिकेड्स भी लगाए हुए थे।
ये भी पढ़ें- सच हो गई बचपन में सुनी ये कहानी, जानिए जंगल में किसे मिला 'बड़ा खजाना'
फैसले से पहले पीड़िता के पिता बोले- मामले में सीबीआई ने कुछ नहीं किया
सीबीआई पर आरोप लगाते हुए पीड़िता के पिता ने कहा था कि इस मामले में सीबीआई ने कुछ नहीं किया। यहां संतुष्टि का कोई सवाल ही नहीं है। हमने हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के समक्ष कई सवाल उठाए। हमने कोर्ट से इसका जवाब मांगा है। हमने सीबीआई से जवाब नहीं मांगा, लेकिन कोर्ट ने सारी जिम्मेदारी सीबीआई को सौंप दी।

ये भी पढ़ें- आरजी कर रेप केस में पीड़ित परिवार की वकील ने छोड़ा केस, जानें क्या है इसकी वजह ?
9 अगस्त 2024 का है मामला, जिस मेडिकल कॉलेज की स्टूडेंट थी वहीं हुआ दुष्कर्म
गौरतलब है कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में जूनियर डॉक्टर के साथ 9 अगस्त 2024 को दुष्कर्म और फिर हत्या कर दी गई थी। मृतका मेडिकल कॉलेज में चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट की पीजी सेकंड ईयर की छात्रा थी। 8 अगस्त की रात को अस्पताल में अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद रात करीब 12 बजे उसने अपने दोस्तों के साथ डिनर किया। इसके बाद से महिला डॉक्टर का कोई पता नहीं चला। घटना के दूसरे दिन सुबह चौथी मंजिल पर बने सेमिनार हॉल में ट्रेनी डॉक्टर का अर्ध नग्न अवस्था में शव बरामद हुआ था, जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया था। वहीं जांच के बाद मृतका से दुष्कर्म किए जाने की भी पुष्टि हुई थी।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (656)
- अपराध (68)
- मनोरंजन (223)
- शहर और राज्य (241)
- दुनिया (251)
- खेल (206)
- धर्म - कर्म (316)
- व्यवसाय (102)
- राजनीति (359)
- हेल्थ (100)
- महिला जगत (33)
- राजस्थान (197)
- हरियाणा (42)
- मध्य प्रदेश (25)
- उत्तर प्रदेश (128)
- दिल्ली (147)
- महाराष्ट्र (81)
- बिहार (38)
- टेक्नोलॉजी (128)
- न्यूज़ (62)
- मौसम (52)
- शिक्षा (57)
- नुस्खे (28)
- राशिफल (165)
- वीडियो (483)
- पंजाब (10)
- ट्रैवल (5)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..