Dark Mode
  • day 00 month 0000
Bhopal News : सच हो गई बचपन में सुनी ये कहानी, जानिए जंगल में किसे मिला 'बड़ा खजाना'

Bhopal News : सच हो गई बचपन में सुनी ये कहानी, जानिए जंगल में किसे मिला 'बड़ा खजाना'

Bhopal News : एक बार की बात है, एक आदमी जंगल में जा रहा था। वहां उसे बड़ा सा खजाना गढ़ा हुआ मिला। ऐसी कहानियां तो आपने अपने बचपन (Childhood Story) में कई बार सुनी होंगी, लेकिन कैसा हो अगर ये कहानी हकीकत बन जाए। दरअसल मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में वाकई में ये कहानी सच साबित हुई है। यहां बीते 2 दिन से लगातार इनकम टैक्स (Income Tax Department) की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार रात को भोपाल के जंगल में एक लावारिस गाड़ी में करोड़ों की नकदी बरामद हुई। यही नहीं, इस गाड़ी से आयकर विभाग (Income Tax Raid) ने 55 किलो सोना भी बरामद किया है। इसकी जानकारी इनकम टैक्स अधिकारियों ने दी।

 

भोपाल के मेंडोरा के जंगलों में लावारिस हालत में खड़ी मिली गाड़ी

जानकारी के मुताबिक भोपाल (Bhopal News) के रातीबड़ क्षेत्र के मेंडोरा के जंगल में इनकम टैक्स के अधिकारियों को लावारिस हालत में एमपी 07 ba 688 नंबर की इनोवा क्रिस्टा गाड़ी खड़ी मिली। गाड़ी की जांच के दौरान 15 करोड़ रुपए (15 Crore Cash) की नकदी मिली। साथ ही गाड़ी से 2 बैग भी बरामद हुए। जब टीम ने इन बैग को खोलकर देखा, तो टीम सदस्यों की आंखें फटी रह गईं क्योंकि दोनों बैग सोने के बिस्कुट (Gold Biscutes) और ईंट (Gold Brick) से भरे हुए थे। वहीं इनका वजन करीब 55 किलो आया। वहीं जिस गाड़ी से ये कैश और सोना बरामद किया, वो गाड़ी पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के पार्टनर चेतन गोरा के नाम पर रजिस्टर्ड है।

 

सोना-कैश रखकर लावारिस छोड़ी गाड़ी

अधिकारियों के मुताबिक किसी ने बैग में सोना और कैश रखकर गाड़ी को लावारिस हालत में छोड़ दिया। बता दें बीते 2 दिन से राजधानी भोपाल में इनकम टैक्स की छापेमारी की बड़ी कार्रवाई चल रही है। माना जा रहा है कि इसी के चलते गाड़ी को लावारिस हालत में छोड़ दिया गया। वहीं अब इनकम टैक्स विभाग की टीम मामले को लेकर आगे की जांच में जुट गई है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?