Dark Mode
  • day 00 month 0000
पढ़िए आज  26 सितंबर  की देश की प्रमुख खबरें

पढ़िए आज 26 सितंबर की देश की प्रमुख खबरें

  • ग्रेटर नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में बनने वाले 55% मोबाइल यूपी में बनते हैं और अब राज्य सेमीकंडक्टर व रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ाएगा। रूस की मदद से यूपी में AK-203 राइफल निर्माण जल्द शुरू होगा और एक रक्षा कॉरिडोर भी तैयार हो रहा है। साथ ही GST में सुधार से MSMEs को तेज़ रिफंड मिलेगा और टैक्स विवाद कम होंगे।

 

  • सिक्किम सरकार ने 1 अक्टूबर से डोक-ला और चो-ला को घरेलू पर्यटकों के लिए बैटलफील्ड टूरिज़्म के तहत खोलने का ऐलान किया है। सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। रोज़ाना 25 पर्यटक वाहन और 25 बाइकर्स को इन स्थानों पर जाने की अनुमति होगी।

 

  • भारत ने अग्नि-प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण रेल आधारित मोबाइल लॉन्चर से किया, जो 2000 किमी तक मार करने में सक्षम है। यह पहली बार है जब मिसाइल को बिना किसी पूर्व शर्त के रेल नेटवर्क से लॉन्च किया गया, जिससे देशभर में कहीं भी कम समय में लॉन्च संभव हो सकेगा।

 

  • भोपाल में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सरकार सभी वर्गों को साथ लेकर आगे बढ़ना चाहती है और इसी भावना से सभी समुदायों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। कोर्ट ने मामलों की संख्या को देखते हुए फैसला लेने के लिए समय मांगा है। SC, ST, OBC और सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को प्रतियोगी परीक्षाओं में लाभ मिलेगा।

 

  • झारखंड के चाईबासा में दस माओवादी, जिनमें युवा महिला नक्सली भी शामिल हैं, ने राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता के सामने आत्मसमर्पण किया। डीजीपी ने सभी को मुख्यधारा में स्वागत करते हुए इसे राज्य पुलिस की बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार की सरेंडर नीति का सकारात्मक परिणाम है।

 

  • दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 31 करोड़ रुपये की लागत से बने ऑटोमैटिक पज़ल कार पार्किंग सिस्टम का उद्घाटन किया। इससे आज से 250 गाड़ियां बिना परेशानी के पार्क की जा सकेंगी और इसी तरह की सुविधा भारत दर्शन पार्क, पंजाबी बाग में भी शुरू होगी। उन्होंने कहा कि ऐसी पार्किंग उन जगहों पर बननी चाहिए जहां पार्किंग की समस्या है।
  • कर्नाटक के धारवाड़ में अखिल कर्नाटक राज्य छात्र संघ के नेतृत्व में हज़ारों छात्रों ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने भर्ती प्रक्रिया तुरंत शुरू करने और आयु सीमा बढ़ाने की मांग की। सड़कों पर उतरे छात्रों ने सरकार से जल्द फैसले की अपील की।

 

  • केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने सियोल स्थित भारतीय दूतावास में विशेष सामुदायिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में कोरिया में रह रहे भारतीय छात्र, पेशेवर और समुदाय के सदस्य उत्साहपूर्वक शामिल हुए। उन्होंने भारत की विकास यात्रा से जुड़े अपने अनुभव साझा किए और भारतीयता से जुड़े रहने की भावना को मजबूत किया।

 

  • भारत ने मध्य अमेरिका में विकास साझेदारी को मज़बूत करते हुए निकारागुआ में विद्युत सबस्टेशन और ट्रांसमिशन लाइन का उद्घाटन किया। यह परियोजना भारत सरकार की लाइन ऑफ क्रेडिट से वित्तपोषित है। इस अवसर पर विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मरगेरिटा ने वीडियो संदेश के ज़रिए संबोधित किया।

 

  • जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लेह में चल रहे विरोध प्रदर्शन पर चिंता जताई और कहा कि हालात गंभीर हैं, कई लोगों की जान गई है और कई घायल हुए हैं। उन्होंने लोगों से कानून हाथ में न लेने की अपील की। उमर ने कहा कि हमारी प्राथमिकता करगिल और लेह में शांति और भाईचारा बनाए रखना है

 

  • भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज़ के लिए रविंद्र जडेजा को कप्तान शुभमन गिल का उपकप्तान बनाया गया है, जबकि करुण नायर और अभिमन्यु ईश्वरन टीम से बाहर हैं। देवदत्त पडिक्कल को टीम में शामिल किया गया है और जसप्रीत बुमराह दोनों टेस्ट खेलने को तैयार हैं। ऋषभ पंत अभी फिट नहीं हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट में वापसी की उम्मीद है।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?