
पढ़िए आज 25 फरवरी 2025 की देश की प्रमुख 11 खबरें...
-
Neha
- February 25, 2025
पढ़िए आज 25 फरवरी 2025 की देश की प्रमुख 11 खबरें...
- पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर में किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की। इसके तहत 9.8 करोड़ किसानों के खाते में करीब 22 हजार करोड़ रुपए की राशि डीबीटी के जरिए ट्रांसफर की गई। वहीं कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार चाहे केंद्र में हो या फिर बिहार में हो, किसान कल्याण हमारी पहली प्राथमिकता है। बीते दशक में हमने पूरी शक्ति से काम किया है।
- सोमवार को दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू हुआ। विजेंद्र गुप्ता विधानसभा अध्यक्ष बने हैं। इससे पहले प्रोटेम स्पीकर अरविंद सिंह लवली ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सहित सदन के अन्य विधायकों को विधानसभा सदस्य पद की शपथ दिलाई। वहीं इसके बाद महिलाओं को 2500 रुपए देने के मुद्दे पर आप विधायकों ने सरकार से जवाब मांगा और विधानसभा के बाहर भी प्रदर्शन किया।
- तेलंगाना के SLBC सुरंग हादसे में बचाव दल टनल के अंदर फंसे लोगों को निकालने की कोशिश में जुटे हुए हैं। तेलंगाना के मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव ने सोमवार को कहा कि 2 दिन पहले टनल के निर्माणाधीन खंड के आंशिक रूप से ढहने के बाद उसमें फंस गए 8 लोगों के बचने की संभावना अब ‘बहुत कम है। हालांकि उन तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं मंत्री राव खुद घटना स्थल का मुआयना करने पहुंचे।
- रेलवे विद्युतीकरण की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि रेलवे अगले साल तक 100 फीसदी विद्युतीकरण का लक्ष्य पूरा कर लेगा। साथ ही हम नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग में भी प्रगति कर रहे हैं। मध्यप्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में राज्य के साथ बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद वर्चुअल संबोधन में उन्होंने कहा कि सरकार 2030 तक रेलवे को नेट जीरो बनाने का लक्ष्य पर काम कर रही है।
ये भी पढ़ें- बागेश्वर धाम पहुंचे पीएम मोदी, कैंसर अस्पताल का किया शिलान्यास, विपक्षियों पर कसा तंज
- राष्ट्रपति भवन में महिला शांति सैनिकों के एक समूह से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मुलाकात की और उन्हें संबोधित किया। राष्ट्रपति ने कहा कि शांति मिशन में महिलाओं की उपस्थिति इसे और अधिक विविध और समावेशी बनाती है। राष्ट्रपति ने कहा कि महिला शांति सैनिकों की स्थानीय समुदायों तक बेहतर पहुंच होती है और वे महिलाओं और बच्चों के लिए आदर्श बन सकती हैं।
- जर्मनी के आम चुनावों में चांसलर ओलाफ शोल्ज की पार्टी सोशल डेमोक्रेट्स को करारी हार का सामना करना पड़ा है। SPD केवल 121 सीटें ही जीत सकी, जो 630 सदस्यीय संसद में बहुत कम हैं। इस चुनाव में SPD को केवल 16.5% वोट मिले। इस हार को शोल्ज ने स्वीकार कर लिया है। उनकी पार्टी चुनावी परिणामों में तीसरे स्थान पर रही। वहीं जर्मनी में इस बार किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत हासिल नहीं हुआ है, ऐसे में यहां गठबंधन की सरकार बन सकती है।
- सुप्रीम कोर्ट की एक बेंच ने सोमवार को देश में इंटरनेट की कीमतों को रेगुलेट करने की मांग करने वाली याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया। CJI जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की पीठ ने रजत नामक व्यक्ति की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि यह एक फ्री मार्केट है। यहां ग्राहकों के पास कई विकल्प हैं।
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आईआईटी मंडी के 16वें स्थापना दिवस समारोह में शिरकत की। यहां उन्होंने छात्रों से रक्षा के क्षेत्र में एआई का इस्तेमाल करते हुए नए अनुसंधान करने का आह्वान किया। सिंह ने कहा कि आईआईटी मंडी डीआरडीओ के साथ मिलकर रक्षा के क्षेत्र में पहले से कार्य कर रहा है, लेकिन हमें आईआईटी मंडी से और भी उम्मीदें हैं। रक्षा क्षेत्र के लिए नए कार्य करने की जरूरत है ताकि डिफेंस सेक्टर को और ज्यादा मजबूत किया जा सके।
ये भी पढ़ें- पढ़ रही और आगे बढ़ रही हमारी बेटियां, केंद्र और राज्य सरकारों के प्रयासों ने बदली तस्वीर
- महाकुंभ भगदड़ मामले में यूपी की योगी सरकार को बड़ी राहत मिली है, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले में दायर जनहित याचिका का निपटारा कर दिया है। अदालत के इस फैसले के बाद सरकार को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि याचिका में प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए गए थे। हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि सरकार ने इस मामले में उचित कदम उठाए.
- दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग को बड़ी सफलता मिली है। अधिकारियों ने करोड़ों रुपये की कीमत का गांजा जब्त किया है। यह नशीला पदार्थ एक काले रंग के ट्रॉली बैग में छिपाकर लाया गया था, जिसे कुकीज और चावल के पैकेटों में छुपाया गया था। अब कस्टम विभाग इस मामले में आगे की जांच कर रहा है और तस्करी से जुड़े लोगों की तलाश जारी है।
- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को बंगाल के जूनियर डॉक्टर्स के लिए राज्य के खजाने के दरवाजे खोल दिए। एक कार्यक्रम में सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को संबोधित करते हुए ममता ने मेडिकल बिरादरी को राज्य सरकार के समर्थन का आश्वासन दिया। साथ ही इंटर्न, हाउस स्टाफ, पोस्ट-ग्रेजुएट ट्रेनी और पोस्ट-डॉक्टरल ट्रेनी के वेतन में 10 हजार रुपए और वरिष्ठ डॉक्टर्स के वेतन में 15 हजार रुपए बढ़ाने का ऐलान किया।
यहां देखें इस खबर का वीडियो भी...
ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1834)
- अपराध (138)
- मनोरंजन (297)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (763)
- खेल (359)
- धर्म - कर्म (556)
- व्यवसाय (166)
- राजनीति (540)
- हेल्थ (173)
- महिला जगत (50)
- राजस्थान (441)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (203)
- दिल्ली (223)
- महाराष्ट्र (146)
- बिहार (141)
- टेक्नोलॉजी (171)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (93)
- शिक्षा (107)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (337)
- वीडियो (1040)
- पंजाब (31)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (71)
- उत्तराखंड (2)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (1)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
9%
91%