Dark Mode
  • day 00 month 0000
पढ़िए आज 21 फरवरी 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें...

पढ़िए आज 21 फरवरी 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें...

पढ़िए आज 21 फरवरी 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें...

 

  • केंद्रीय आयुष मंत्री प्रताप राव जाधव ने महाराष्ट्र के मेहकर में श्रीनवग्रह आश्रम सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष हंसराज चौधरी के साथ गजानंद महाराज कैंसर समुपदेशन केंद्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के लोगों का आयुष के प्रति बढ़ता विश्वास और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बनाए रखने के लिए सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है।

 

  • NSUI ‘नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो’ यात्रा शुरू करेगी। इसे लेकर बीकानेर पहुंचे NSUI प्रभारी हरेंद्र चौधरी गुरुवार को सर्किट हाउस पहुंचे। यहां उन्होंने इस यात्रा का पोस्टर विमोचन किया। इससे पहले जिले के NSUI कार्यकर्ताओं ने संभाग प्रभारी का माला पहनाकर स्वागत किया। जानकारी के मुताबिक यात्रा जैसलमेर जिले से शुरू होकर बाड़मेर-बालोतरा-जोधपुर-पाली-ब्यावर और अजमेर होते हुए राजधानी जयपुर पहुंचेगी।

 

  • विभिन्न मांगों को लेकर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की भूख हड़ताल जारी है। शाखा के पूर्व सचिव नीलाभ सक्सेना ने कहा कि रेल प्रशासन लंबे समय से रनिंग स्टाफ के हितों की अनदेखी कर रहा है। उन्होंने कहा कि 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद सभी रेल कर्मचारियों का टीए तो बढ़ाया, लेकिन रनिंग कर्मचारियों का किलोमीटर भत्ता नहीं बढ़ाया। कर्मचारी भत्ते की 70 प्रतिशत राशि आयकर मुक्त करने की मांग कर रहे हैं।

 

  • खैरथल-तिजारा जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 400 किलो दूषित और मिलावटी पनीर जब्त कर नष्ट कर दिया। जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरविंद गेट के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

 

ये भी पढ़ें- दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के लिए लकी रहे सीएम भजनलाल शर्मा ! पर्सनल-प्रोफेशनल लाइफ में ये बातें दोनों में कॉमन

 

  • केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और विधायक महंत बाबा बालक योगी के प्रयासों से गुरुवार को एक निजी कंपनी की ओर से जिला कलेक्टर किशोर कुमार को 11.68 लाख रुपए की लागत से 2 अत्याधुनिक 9 पार्ट CBC मशीनें सौंपी गईं। CMHO अरविंद गेट ने बताया कि इससे सरकारी अस्पतालों में आने वाले रोगियों और गर्भवती महिलाओं की खून, हीमोग्लोबिन और अन्य महत्वपूर्ण जांचें निःशुल्क की जा सकेंगी।

 

  • जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान बीकानेर जिला कलेक्टर के सामने कुल 83 प्रकरण आए। इनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। वहीं जनसुनवाई के दौरान एक परिवादी ने बताया कि उसकी 18 साल की भतीजी को एचआईवी पॉजिटिव बताकर इलाज शुरू कर दिया गया। जबकि एम्स दिल्ली में करवाई गई विभिन्न जांच में वह एचआईवी नेगेटिव आई। संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर ने इसे गंभीर मानते हुए मामले में जांच के निर्देश दिए।

 

  • श्रीगंगानगर में एक निजी बैंक का कर्ज नहीं चुकाने पर SDM सुभाष चौधरी पुलिस जाप्ते के साथ गांव 82 आरबी पहुंचे और बैंक को स्कूल की जमीन पर कब्जा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की। वहीं इसे लेकर स्कूल और बैंक प्रशासन के बीच तनाव की स्थिति बन गई। इस पर SDM की समझाइश पर विद्यालय की बिल्डिंग को सील कर दी। मामले में स्कूल प्रबंधक बैंक को 6 लाख 50 हजार रुपए जमा कराने की बात कह रहे हैं, जबकि बैंक अभी करीब 32 लाख रुपए बकाया बता रहा है।

 

  • अनूपगढ़ में ACB ग्राम पंचायत के सुरक्षा गार्ड को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत 90 GB के आरोपी सुरक्षा गार्ड ने पीएम आवास योजना की पहली किश्त जारी कराने की एवज में घूस मांगी थी। इस पर एसीबी डाआईजी राजेश सिंह के निर्देश पर ASP पवन मीणा ने आरोपी गार्ड को दबोच लिया।

 

ये भी पढ़ें- सीएम भजनलाल बोले- हमारे यहां ये सदियों पुरानी परंपरा

 

  • लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने गुरुवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में कोटा विकास प्राधिकरण, नगर निगम उत्तर और दक्षिण के साथ ही PHED के अमृत 2.0 से जुड़े कार्यों की समीक्षा की। बैठक में बिड़ला ने कहा कि दोनों निगम और KDA साथ मिलकर मास्टर प्लान बनाएं, जिससे कोटा शहर को हरा-भरा और खूबसूरत बनाया जा सके।

 

  • राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को लेकर की गई एक टिप्पणी पर जमकर हंगामा हुआ। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने एक सवाल के जवाब में कहा- पिछले बजट में 2023-24 में आपने हर बार की तरह अपनी योजनाओं का नाम कांग्रेस की दादी के नाम पर रखा। इस पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित विपक्षी विधायकों ने आपत्ति जताई, वहीं हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही भी बाधित हुई।

 

  • आज भाजपा की राष्ट्रीय सचिव डॉ. अल्का गुर्जर का जन्मदिन है। इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रभु श्री राम से आपके स्वस्थ, सुदीर्घ एवं सुयशपूर्ण जीवन की कामना करता हूं।

 

देखें इस खबर का वीडियो भी...

ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?