Dark Mode
  • day 00 month 0000
Rajasthan News : क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन में बोले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा- हिंदी को बढ़ावा देना हमारी सरकार की मंशा

Rajasthan News : क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन में बोले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा- हिंदी को बढ़ावा देना हमारी सरकार की मंशा

Rajasthan News : केंद्रीय गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग की ओर से जयपुर के जेईसीसी में राजभाषा सम्मेलन और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, जबकि उनके साथ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय सहित अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

 

दुनिया की भाषाओं में तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है हिंदी

समारोह में मुख्यमंत्री शर्मा राजभाषा को लेकर उल्लेखनीय कार्य करने वाली 110 हस्तियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं इस मौके पर सीएम भजनलाल ने समारोह को संबोधित भी किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हिंदी दुनिया की भाषाओं में तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है। प्रदेश में प्रशासनिक क्षेत्र में हिंदी का अधिक प्रयोग हो, इसके लिए तकनीकी शाखाओं में भी हिंदी का मानक सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। इसके अलावा सरकार की ओर से राजकीय अर्ध सरकारी विज्ञापन भी हिंदी में ही जारी किए जा रहे हैं। इससे स्पष्ट होता है कि हमारी सरकार की मंशा हिंदी को बढ़ावा देना है।

 

ये भी पढ़ें- सीएम भजनलाल ने की एग्रीस्टैक योजना एवं फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा

सीएम भजनलाल बोले- अन्य भाषाओं में भी हिंदी भाषा के शब्दों का दिखता है समावेश

उन्होंने आगे कहा कि हमारी जो भाषा है, उसका कोई मोल नहीं है। हिंदी भाषा का सभी भाषाओं से जुड़ाव है क्योंकि अन्य भाषाओं में भी हिंदी भाषा के शब्दों का समावेश देखने को मिलता है। इसी भावना के अनुरूप केंद्रीय राजभाषा विभाग की ओर से इन सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के इस तकनीकी युग में जहां डिजिटल प्लेफॉर्म्स का महत्व बढ़ता जा रहा है, वहां हिंदी को इस क्षेत्र में समाहित करना आज की आवश्यकता भी है। उन्होंने कहा कि यह भी सराहनीय है कि सम्मेलन में कंप्यूटर पर हिंदी में कार्य करने की नवीनतम तकनीक और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि हम डिजिटल दुनिया में भी हिंदी का इस्तेमाल कर सकें।

 

देश की एकता और अखंडता में राष्ट्रभाषा का भी योगदान- सीएम भजनलाल

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में आह्वान करते हुए कहा कि विकसित और समृद्ध देश के लिए काम किया जा रहा है। आंतरिक सुरक्षा को लेकर अन्य मामलों में पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारा देश प्रगति कर रहा है। हम चारों तरफ से हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बढ़ते हुए देश की अखंडता और एकता में राष्ट्रभाषा का योगदान है। हम सभी को राष्ट्र को समृद्ध बनाने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

 

ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?