
Rajasthan Latest Update : पढ़िए आज 07 मार्च 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें...
-
Neha
- March 7, 2025
Rajasthan Latest Update : पढ़िए आज 07 मार्च 2025 की राजस्थान की प्रमुख 11 खबरें...
- एजुकेशन हब के नाम से मशहूर कोटा को अब ट्यूरिज्म हब के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए कोटा के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों, वाइल्ड लाइफ सहित यहां की समृद्ध संस्कृति और विरासत की विश्व स्तरीय ब्रांडिंग की जाएगी। इस संबंध में संभागीय आयुक्त और केडीए अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह शेखावत ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।
- ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर गुरुवार को जोधपुर पहुंचे। इस दौरान एयरपोर्ट पर उन्होंने राजस्थान में चल रही बिजली योजना को लेकर जानकारी दी और कहा कि इस बार बजट में 150 यूनिट निःशुल्क बिजली की घोषणा की गई है। इसमें उन्हीं उपभोक्ताओं को छूट मिलेगी, जिनके घरों में सोलर कनेक्शन इंस्टॉल किया जाएगा। इसके लिए राजस्थान सरकार पीएम सूर्य घर योजना के तहत उपभोक्ताओं को जोड़ेगी।
- युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति और अपराधों को रोकने के लिए विश्व हिंदू परिषद ने प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। परिषद अध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि बीकानेर में अवैध रूप से संचालित कैफे और केबिन वाले रेस्टोरेंट नशाखोरी के अड्डे बने हुए हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि ऐसे कैफे और रेस्टोरेंट की जांच कर अवैध कामों में लिप्त पाए जाने पर उन पर कार्रवाई की जाए।
- तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन के बयान पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जवाब दिया है। उन्होंने जोधपुर एयरपोर्ट पर कहा कि वहम की दवा हकीम के पास भी नहीं है। कुछ लोग इस तरह के बयानों से पॉलिटिकल लाभ पाने की कोशिश करते हैं। अब देखने वाली बात है कि स्टालिन कौन से ब्रैकेट में खड़े है।
ये भी पढ़ें- BJP और RLD गठबंधन में दरार, क्या राजस्थान में बनेंगे नए सियासी समीकरण ?
- बीकानेर जिले की खाजूवाला पंचायत के पुनर्गठन को लेकर उपखंड सभागार में एसडीएम रमेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद वार्डों के पुनर्गठन पर जनप्रतिनिधियों और कमेटी के साथ नई पंचायतों के जल्द प्रस्ताव तैयार करने पर चर्चा हुई। साथ ही किसानों से फसल खराबे के मुआवजे के जल्द से जल्द दस्तावेज जमा कराने की अपील की।
- सांसद कुलदीप इंदौरा ने गुरुवार को अमृत भारत स्टेशन का निरीक्षण करते हुए निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल पर नाराजगी जताई। साथ ही रेलवे स्टेशन पर बने वीआईपी रूम, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय आदि के निरीक्षण के दौरान कहा कि स्टेशन अधीक्षक का ऑफिस फ्रंट लाइन पर होना चाहिए। सांसद ने टिकट बुकिंग और आरक्षण केंद्र को कम्बाइंड बनाने पर कहा कि इससे रेलवे स्टाफ और यात्रियों को असुविधा हो रही है।
- कोटा के कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और तनाव प्रबंधन को लेकर "डिनर विद कलेक्टर" और "कोटा केयर्स" पहल के तहत जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी ने विद्यार्थियों से संवाद किया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने परीक्षा की तैयारी, मानसिक संतुलन, करियर विकल्प और समाज की अपेक्षाओं को लेकर छात्रों से संवाद किया।
ये भी पढ़ें- राजस्थान की राजनीति में उभरता नया गठजोड़, पायलट और बेनीवाल
- शाहपुरा स्थित रामनिवास धाम में रामस्नेही संप्रदाय के पीठाधीश्वर आचार्य रामदयाल महाराज ने 70 लाख रुपए की लागत से सुसज्जित आधुनिक मोबाइल डेंटल वैन का शुभारंभ किया। यह राजस्थान की पहली ऐसी मोबाइल वैन है, जिससे भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को लाभ मिलेगा। वहीं फूलडोल महोत्सव के दौरान यह वैन 14 से 19 मार्च तक रामनिवास धाम में निःशुल्क सेवा देगी।
- बहरोड़ में हाइवे स्थित में एक हाउसिंग सोसायटी में आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान सोसायटी के कर्मचारी मौके से नदारद मिले। ऐसे में आईटी टीम दफ्तर खुलने का इंतजार करती नजर आई। जानकारी के मुताबिक टीम गुरुवार रात को ही यहां पहुंच गई थी। इसकी सूचना मिलते ही सोसायटी के अधिकारी-कर्मचारी फरार हो गए।
- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में कल 8 मार्च को प्रदेश कैबिनेट की बैठक होगी। कल क्योंकि महिला दिवस है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कल होने वाली इस मीटिंग में सीएम भजनलाल शर्मा प्रदेश की महिलाओं के लिए उनकी सुरक्षा के साथ ही कई बड़े फैसले ले सकते हैं।
- राजस्थान राज्य कर्मचारी चयन बोर्ड ने प्रदेश के बेरोजगार अभ्यर्थियों को बड़ी राहत देते हुए कई भर्तियों का रिवाइज्ड कैलेंडर जारी किया है। यानि कुछ भर्ती परीक्षाएं ऐसी हैं जिनके आयोजन की तिथि में बदलाव किया गया है। इससे इन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को अतिरिक्त समय मिल सकेगा। बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया पर दी।
यहां देखें इस खबर का वीडियो भी...
ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (751)
- अपराध (72)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (295)
- दुनिया (309)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (366)
- व्यवसाय (123)
- राजनीति (432)
- हेल्थ (133)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (237)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (168)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (50)
- टेक्नोलॉजी (136)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (61)
- शिक्षा (83)
- नुस्खे (42)
- राशिफल (196)
- वीडियो (616)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..
Yes
No
11%
89%