Dark Mode
  • day 00 month 0000
दिवाली पर रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, 78 दिनों की बोनस की घोषणा

दिवाली पर रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, 78 दिनों की बोनस की घोषणा

केंद्र सरकार (Central Government) ने दिवाली से पहले रेल कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने का ऐलान किया है। सरकार आगामी दीवाली बोनस पर 78 दिनों की बोनस देने का घोषणा किया। बुधवार, 24 सितंबर को केंद्रीय कैबिनेट के बैठक में 10.91 लाख से अधिक रेल कर्मचारियों को 78 दिनों के बोनस के रूप में 1865.68 करोड़ रुपये के भुगतान को मंजूरी दी गई। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने इस फैसले के बारे में जानकारी दी।


रेलवे स्टाफ बोनस 2025 को लेकर बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया कि ग्रुप C और ग्रुप D स्तर के रेलवे कर्मचारियों को इस साल 78 दिनों का बोनस दिया जाएगा। जिसका करीब 11.5 लाख रेलवे कर्मचारियों को फायदा पहुंचेगा। रेलवे स्टाफ बोनस 2025 की राशि सीधे कर्मचारियों के खातों में जाएगी और इसका भुगतान जल्द शुरू किया जाएगा। इस फैसले ने दिवाली पर लाखों रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवारों के बड़ा तोहफा दिया है।

 

रेलवे स्टाफ बोनस 2025 रेलवे कर्मचारियों की विभिन्न श्रेणियों जैसे ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, पर्यवेक्षक, तकनीशियन, तकनीशियन हेल्पर, पॉइंट्समैन, मिनिस्ट्रियल स्टाफ और अन्य ग्रुप 'सी स्टाफ को भुगतान की जाएगी। रेलवे में काम करने वाले नॉन गजटेड कर्मचारियों को हर साल बोनस दिया जाता है।

 

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव (Ashwini Vaishnav) ने बताया कि कैबिनेट बैठक में बख्तियारपुर-राजगिर-तिलैया के बीच सिंगल रेलवे लाइन है, जिसे डबल करने की मंजूरी दी गई है। बिहार के करीब 104 किलोमीटर पर रेलवे लाइन डबल करने के काम को मंजूरी मिली है, जिसकी लागत 2,192 करोड़ रुपये है। बिहार राज्य के चार जिलो को कवर करने वाली यह परियोजना भारतीय रेलवे के मौजूदा नेटवर्क को लगभग 104 किलोमीटर तक बढ़ा देगी। जो बिहार के लिए बड़ी उपलब्धि साबित होगी।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?