Dark Mode
  • day 00 month 0000
स्वदेशी को बढ़ावा, अश्विन वैष्णव शिफ्ट हुए स्वदेशी प्लेटफॉर्म Zoho पर

स्वदेशी को बढ़ावा, अश्विन वैष्णव शिफ्ट हुए स्वदेशी प्लेटफॉर्म Zoho पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 21 सितंबर को देश के नाम संबोधन में देश की जनता से स्वदेशी खरीदने और कारोबारियों से अपील की थी कि वह स्वदेशी बेचें। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने सभी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के साथ जुड़ने और 'स्वदेशी' उत्पादों और सेवाओं को अपनाने का आह्वान करते हुए स्वदेशी प्लेटफॉर्म 'जोहो' (Zoho) पर शिफ्ट होने का ऐलान किया है। जो की पूरी तरह स्वदेशी प्लेटफार्म है।

 

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव  (Ashwini Vaishnav) ने अपने एक्स (X) पोस्ट पर लिखा, 'मैं Zoho पर शिफ्ट हो रहा हूं- हमारा अपना स्वदेशी प्लेटफॉर्म, जो पेपर वर्क, स्प्रेडशीट और प्रेजेंटेशन के लिए है।' उन्होंने दूसरों से भी इस स्वदेशी मंच को अपनाने की अपील की। अश्विनी वैष्णव ने आगे पोस्ट में कहा, कि स्वदेशी उत्पादों का उपयोग न केवल आत्मनिर्भरता को बढ़ाएगा, बल्कि भारतीय तकनीक को वैश्विक स्तर पर पहचान भी दिलाएगा।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के स्वदेशी प्लेटफॉर्म Zoho को सरकार के उस विजन से जोड़ा जा रहा है, जो 'आत्मनिर्भर भारत' और 'मेक इन इंडिया' अभियान को मजबूती देता है। जिसमें देश में विकसित भारतीय टेक कंपनी के सॉफ्टवेयर, एप्लिकेशन और हार्डवेयर के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा रहा है। हाल के वर्षों में सरकार ने स्वदेशी तकनीक और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिसमें डिजिटल इंडिया और स्टार्टअप इंडिया जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।

 

स्वदेशी सॉफ्टवेयर Zoho कंपनी का हेडक्वार्टर चेन्नई में है। क्लाउड-बेस्ड सॉफ्टवेयर और बिजनेस टूल्स की मदद से डॉक्युमेंट्स, स्प्रेडशीट्स और प्रेजेनटेशन बनाए जा सकते हैं। आप इसे एमएस ऑफिस का भारतीय वर्जन भी समझ सकते हैं। यह खासतौर पर छोटे और बड़े व्यवसायों को ऑनलाइन काम आसान बनाने के लिए सेवाएं देती है। स्वदेशी सॉफ्टवेयर Zoho वैश्विक स्तर पर लाखों उपयोगकर्ताओं को सेवाएं दे रही है, ताकि भारत को आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves
.

 

 

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?