
राहुल गांधी के जान को खतरा केस में वकील आज लेंगे अर्जी वापस, कांग्रेस ने दी सफाई
-
Manjushree
- August 14, 2025
महाराष्ट्र के पुणे (Pune) की एक अदालत में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नाम से दायर उस याचिका पर जिसमें राहुल गांधी के जान को गंभीर खतरे की बात कही गई थी अब उसमें नया मोड़ आ गया है। राहुल गांधी जान का खतरा केस में कांग्रेस ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि यह अर्जी राहुल गांधी की अनुमति के बिना, उनके वकील द्वारा दायर की गई थी।
राहुल गांधी जान का खतरा केस में बुधवार को 13 अगस्त को आवेदन में दावा किया गया था कि हाल के राजनीतिक घटनाक्रम और सावरकर पर पहले की गई टिप्पणियों के कारण कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सुरक्षा को खतरा बढ़ गया है। इसमें महात्मा गांधी की हत्या का भी जिक्र करते हुए कहा गया कि इतिहास को खुद को दोहराने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। राहुल गांधी जान का खतरा को लेकर बीजेपी नेताओं रवीनीत सिंह बिट्टू और तरविंदर सिंह मारवाह से मिली कथित धमकियों का भी जिक्र किया गया था।
राहुल गांधी जान का खतरा केस के मामले में अब कांग्रेस की मीडिया सेल प्रभारी सुप्रिया श्रीनेत ने स्पष्ट किया और कहा कि, यह लिखित बयान (पर्सिस) कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वकील ने बिना उनसे बात किए या उनकी सहमति लिए अदालत में दाखिल किया था। उन्होंने कहा, “इस बात से राहुल गाँधी जी की घोर असहमति है। वकील इस लिखित बयान को कल कोर्ट से वापस लेंगे।
राहुल गांधी जान का खतरा केस को वापस लेने के बारे में राहुल गांधी के वकील मिलिंद डी. पवार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्वीकार किया कि 13 अगस्त 2025 को दाखिल लिखित बयान (पर्सिस) उन्होंने बिना अपने क्लाइंट के निर्देश और बिना परामर्श के तैयार किया था। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने इसकी सामग्री पर असहमति जताई है और इसे वापस लेने के निर्देश दिए हैं। पवार ने कहा कि वे अदालत में औपचारिक आवेदन देकर लिखित बयान (पर्सिस) वापस लेंगे।
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ पुणे की अदालत में सावरकर से जुड़े मानहानि मामले की सुनवाई चल रही है। सावरकर के भतीजे अशोक सावरकर के बेटे व आवेदक सात्यकी सावरकर ने मार्च 2023 में लंदन में दिए गए राहुल गांधी के भाषण का हवाला देते हुए पुणे की अदालत में उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2266)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (383)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (941)
- खेल (419)
- धर्म - कर्म (703)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (578)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (528)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (68)
- उत्तर प्रदेश (257)
- दिल्ली (289)
- महाराष्ट्र (189)
- बिहार (236)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (118)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (402)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (19)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (2)
- पश्चिम बंगाल (10)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (34)
- लाइफ स्टाइल (11)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..