Dark Mode
  • day 00 month 0000
राहुल गांधी के जान को खतरा केस में वकील आज लेंगे अर्जी वापस, कांग्रेस ने दी सफाई

राहुल गांधी के जान को खतरा केस में वकील आज लेंगे अर्जी वापस, कांग्रेस ने दी सफाई

महाराष्ट्र के पुणे (Pune) की एक अदालत में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नाम से दायर उस याचिका पर जिसमें राहुल गांधी के जान को गंभीर खतरे की बात कही गई थी अब उसमें नया मोड़ आ गया है। राहुल गांधी जान का खतरा केस में कांग्रेस ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि यह अर्जी राहुल गांधी की अनुमति के बिना, उनके वकील द्वारा दायर की गई थी।

 

राहुल गांधी जान का खतरा केस में बुधवार को 13 अगस्त को आवेदन में दावा किया गया था कि हाल के राजनीतिक घटनाक्रम और सावरकर पर पहले की गई टिप्पणियों के कारण कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सुरक्षा को खतरा बढ़ गया है। इसमें महात्मा गांधी की हत्या का भी जिक्र करते हुए कहा गया कि इतिहास को खुद को दोहराने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। राहुल गांधी जान का खतरा को लेकर बीजेपी नेताओं रवीनीत सिंह बिट्टू और तरविंदर सिंह मारवाह से मिली कथित धमकियों का भी जिक्र किया गया था।

 

राहुल गांधी जान का खतरा केस के मामले में अब कांग्रेस की मीडिया सेल प्रभारी सुप्रिया श्रीनेत ने स्पष्ट किया और कहा कि, यह लिखित बयान (पर्सिस) कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वकील ने बिना उनसे बात किए या उनकी सहमति लिए अदालत में दाखिल किया था। उन्होंने कहा, “इस बात से राहुल गाँधी जी की घोर असहमति है। वकील इस लिखित बयान को कल कोर्ट से वापस लेंगे।

 

राहुल गांधी जान का खतरा केस को वापस लेने के बारे में राहुल गांधी के वकील मिलिंद डी. पवार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्वीकार किया कि 13 अगस्त 2025 को दाखिल लिखित बयान (पर्सिस) उन्होंने बिना अपने क्लाइंट के निर्देश और बिना परामर्श के तैयार किया था। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने इसकी सामग्री पर असहमति जताई है और इसे वापस लेने के निर्देश दिए हैं। पवार ने कहा कि वे अदालत में औपचारिक आवेदन देकर लिखित बयान (पर्सिस) वापस लेंगे। 


बता दें कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ पुणे की अदालत में सावरकर से जुड़े मानहानि मामले की सुनवाई चल रही है। सावरकर के भतीजे अशोक सावरकर के बेटे व आवेदक सात्यकी सावरकर ने मार्च 2023 में लंदन में दिए गए राहुल गांधी के भाषण का हवाला देते हुए पुणे की अदालत में उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?