Dark Mode
  • day 00 month 0000
दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट स्टार पीवी सिंधु जल्द करेंगी शादी, जानें कब और कहां होगी शादी

दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट स्टार पीवी सिंधु जल्द करेंगी शादी, जानें कब और कहां होगी शादी

PV Sindhu Marriage Date: इंडियन बैडमिंटन स्टार पी.वी. सिंधु (Badminton star PV Sindhu) की शादी की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। अब यह साफ हो चुका है कि सिंधु अपनी शादी के बंधन में जल्द ही बंधने जा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी शादी की रस्में 20 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी, और पूरे हफ्ते बैडमिंटन स्टार के घर फंक्शन चलेगा। 22 दिसंबर को पीवी सिंधु हैदराबाद में रहने वाले वेंकट दत्ता साई सात फेरे लेंगी। वह पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज (Sidex Technologies) के कार्यकारी निदेशक हैं। उनकी शादी समारोह राजस्थान के उदयपुर में होगी और 24 दिसंबर को रिसेप्शन होगा।

 

कहां होगी पीवी सिंधु की शादी?
एक रिपोर्ट के मुताबिक पीवी सिंधु की शादी उदयपुर में होगी और इसके बाद 24 दिसंबर को हैदराबाद में रिसेप्शन होगा। बताया जा रहा है कि उनके होने वाले पति वेंकट दत्ता साई पॉसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी निदेशक हैं। दिलचस्प बात यह है कि सिंधु ने अपनी शादी की योजनाओं को इस तरह से तैयार किया है कि वह जनवरी में अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन सर्किट में अपनी वापसी कर सकें। उन्होंने रविवार को सैयद मोदी ओपन जीतकर लंबे समय से चले आ रहे खिताबी सूखे को खत्म किया।

 

चीन को दी मात
सिंधु ने 1 दिसंबर फाइनल में चीन की वू लुओ यू को करारी शिकस्त देकर खिताबी जीत दर्ज की। दूसरी तरफ लक्ष्य सेन ने भी उनकी जीत में चार चांद लगा दिए। त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद पुलेला की जोड़ी ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए महिला युगल का खिताब जीता। खिलाड़ियों की जीत की गूंज साफ नजर आई। अब दिसंबर में इस खुशी के साथ स्टार पीवी सिंधु की खुशियां दोगुनी होने जा रही हैं।

 

पीवी सिंधु का करियर
पीवी सिंधु को अब तक की सबसे महान भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक माना जाता है। वह लगातार ओलंपिक में पदक जीतने वाली दूसरी भारतीय हैं. सिंधु ने सबसे पहले 2016 रियो ओलंपिक में रजत पदक जीता था, उसके बाद 2020 टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। इसके अलावा सिंधु 2017 में पहली बार विश्व रैंकिंग में नंबर 2 के स्तर पर पहुंची।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?