
शिमला समझौते पर पाकिस्तान का यू-टर्न
-
Chhavi
- June 5, 2025
पाकिस्तान ने शिमला समझौते को बताया ‘मृत दस्तावेज़’, LoC को कहा सिर्फ सीज़फायर लाइन, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत के खिलाफ बड़ा बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। अपने एक टीवी इंटरव्यू में आसिफ ने 1972 के शिमलासमझौते को "मृत दस्तावेज़" बताया और कहा कि अब पाकिस्तान 1948 की स्थिति में लौट चुका है, जब संयुक्त राष्ट्र ने नियंत्रण रेखा यानी LoC को सिर्फ एक सीज़फायर लाइन घोषित किया था। उनका यह बयान ऐसे समय पर आया है जब पाकिस्तान और भारत के बीच पहले से ही तनाव का माहौल बना हुआ है, खासकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद। भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान के आतंकियों को जिम्मेदार ठहराते हुए LoC पार सर्जिकल स्ट्राइक की, जिसमें कई आतंकी लॉन्चपैड तबाह किए गए। वहीं दूसरी ओर, ख्वाजा आसिफ ने यह भी कहा कि अब शिमलासमझौता पूरी तरह खत्म हो चुका है और आगे से सारे मसले या तो बहुपक्षीय तरीके से या अंतरराष्ट्रीय मंचों पर हल किए जाएंगे। यही नहीं, उन्होंने इशारों में इंडस वाटर ट्रीटी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जब शिमलासमझौता खत्म हो चुका है तो बाकी समझौतों की क्या स्थिति है, ये भी देखना होगा। उन्होंने साफ किया कि अब द्विपक्षीय वार्ता की कोई गुंजाइश नहीं बची है। इस बयान के पीछे पाकिस्तान की हताशा और अंतरराष्ट्रीय दबाव में आकर नए तरीके से कश्मीर मुद्दे को वैश्विक मंच पर उठाने की कोशिश भी नजर आती है।
ये भी पढ़े :मेक इन इंडिया' को इटली से मिली ताकत
गौरतलब है कि शिमला समझौता 1972 में भारत-पाक युद्ध के बाद हुआ था, जिसमें यह तय किया गया था कि भारत और पाकिस्तान अपने सभी मसले आपसी बातचीत से ही सुलझाएंगे और किसी तीसरे पक्ष को इसमें दखल नहीं देने देंगे। भारत आज भी इस समझौते को मान्यता देता है और हमेशा यही कहता आया है कि कश्मीर एक आंतरिक मसला है और इसमें किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं है। लेकिन पाकिस्तान लगातार इसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाता रहा है और अब तो वह इस समझौते को ही खत्म मान बैठा है। पिछले कुछ वर्षों में जब से भारत ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया है, तब से पाकिस्तान इस मुद्दे को दुनिया के सामने अलग-अलग तरीकों से पेश करता रहा है। लेकिन भारत ने हर बार सख्त लहजे में जवाब देते हुए कहा है कि यह हमारा आंतरिक विषय है। LoC पर भी पाकिस्तान की तरफ से बार-बार सीज़फायर का उल्लंघन होता रहा है और भारत ने हर बार सख्त जवाब दिया है। अब जब शिमलासमझौता को ही पाकिस्तान ने ‘मृत दस्तावेज़’ कह दिया है, तो दोनों देशों के रिश्ते और भी तनावपूर्ण हो सकते हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या अब कश्मीर पर कोई नई अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक लड़ाई शुरू होने वाली है? क्या पाकिस्तान अब खुलकर LoC को चुनौती देगा और भारत को उकसाएगा? फिलहाल, भारत की ओर से इस पर आधिकारिक प्रतिक्रिया आना बाकी है लेकिन माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह मसला और गर्मा सकता है।
For more visit The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2140)
- अपराध (149)
- मनोरंजन (349)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (880)
- खेल (386)
- धर्म - कर्म (651)
- व्यवसाय (183)
- राजनीति (568)
- हेल्थ (189)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (502)
- हरियाणा (62)
- मध्य प्रदेश (59)
- उत्तर प्रदेश (230)
- दिल्ली (263)
- महाराष्ट्र (176)
- बिहार (197)
- टेक्नोलॉजी (191)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (110)
- शिक्षा (116)
- नुस्खे (84)
- राशिफल (382)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (19)
- अन्य (57)
- जम्मू कश्मीर (85)
- उत्तराखंड (13)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (8)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (9)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (19)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..