
ICC Champions Trophy: भारत के सामने घुटने टेके पाकिस्तान ने, हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार
-
Ashish
- December 1, 2024
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल अपनाने को तैयार है, लेकिन उसने आईसीसी के सामने एक अहम शर्त रखी है। आईसीसी और सदस्य देशों के बीच शुक्रवार को वर्चुअल मीटिंग हुई जिसमें क्रिकेट की ICC ने पीसीबी को अल्टीमेटम दिया था। आईसीसी ने पाकिस्तान बोर्ड से कहा था कि वह या तो हाइब्रिड मॉडल की तर्ज पर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए राजी हो जाए या फिर टूर्नामेंट से बाहर होने के लिए तैयार रहे।
चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, लेकिन अभी इसका शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी कर रहा है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सुरक्षा का हवाला देते हुए इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल की तर्ज पर आयोजित करने पर चर्चा चल रही है। हालांकि, अभी तक पीसीबी हाइब्रिड मॉडल को खारिज करता रहा है, लेकिन अब उसके पास ज्यादा विकल्प नहीं बचे हैं।
एशिया कप में भी लागू हुआ था हाइब्रिड मॉडल
अगर हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी मिल जाती है तो चैंपियंस ट्रॉफी में भारत समेत कुछ मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किए जा सकते हैं। इससे पहले पिछले साल एशिया कप का आयोजन भी हाइब्रिड मॉडल के तहत किया गया था जिसमें भारत समेत खिताबी मुकाबला श्रीलंका में हुआ था। माना जा रहा है कि ICC जल्द ही इस संबंध में आधिकारिक घोषणा कर सकती है।
चैंपियंस ट्रॉफी का विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है। आईसीसी की प्राथमिकता जल्द से जल्द इसका हल निकालने की है। पीसीबी ने क्रिकेट की वैश्विक संस्था के सामने जो शर्त रखी है, उसे स्वीकार करना आसान नहीं है। बता दे पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी भागीदारी को बढ़ाने की मांग की है। भविष्य में कई टूर्नामेंट हैं, जिनकी मेजबानी भारत को करनी है। इनमें 2025 महिला वनडे विश्व कप, 2025 में पुरुष एशिया कप, श्रीलंका के साथ मिलकर 2026 में पुरुष टी20 विश्व कप, बांग्लादेश के साथ मिलकर 2029 में चैंपियंस ट्रॉफी और 2031 में वनडे विश्व कप की मेजबानी शामिल है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (750)
- अपराध (71)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (292)
- दुनिया (301)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (370)
- व्यवसाय (118)
- राजनीति (428)
- हेल्थ (132)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (236)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (166)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (49)
- टेक्नोलॉजी (135)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (60)
- शिक्षा (81)
- नुस्खे (41)
- राशिफल (195)
- वीडियो (603)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..