Pakistan Bomb Blast : पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर बम धमाका, 24 लोगों की गई जान, BLA ने ली हमले की जिम्मेदारी
- Neha Nirala
- November 9, 2024
Pakistan Bomb Blast : पाकिस्तान के बलूचिस्तान (Balochistan) प्रांत में क्वेटा रेलवे स्टेशन (Quetta Railway Station) पर हुए जोरदार बम धमाके में 24 लोगों की दर्दनाक मौत (24 People died in Bomb Blast) हो गई। वहीं इस हादसे में 40 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं अब इस धमाके का दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage of Bomb Blast) सामने आया है। बताया जा रहा है कि बम धमाका पाकिस्तानी सेना के जवानों को निशाना बनाते हुए किया गया था।
क्वेटा रेलवे स्टेशन पर पहुंची स्थानीय पुलिस, मामले की छानबीन में जुटी
क्वेटा रेलवे स्टेशन पर बम धमाके (Bomb Blast at Quetta Railway Station) की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad) और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि बलूच लिबरेशन आर्मी (Baloch Liberation Army) (BLA) ने इस बम धमाके की जिम्मेदारी ली है। यह विस्फोट रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में हुआ। विस्फोट से प्लेटफॉर्म की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई और धमाके की आवाज शहर के विभिन्न इलाकों में दूर-दूर तक सुनी गई। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती (CM Sarfaraz Bugti) ने हमले की निंदा करते हुए इसे निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया एक भयावह कृत्य बताया और तत्काल मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए।
इन्फैंट्री स्कूल के सैन्यकर्मियों को निशाना बनाकर किया था धमाका
उन्होंने कहा कि आतंकवादी आम नागरिकों, मजदूरों, महिलाओं और बच्चों को अपना निशाना बना रहे हैं। इन हमलों लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं बलूचिस्तान के पुलिस महानिरीक्षक मौज़्ज़म जाह अंसारी ने कहा कि विस्फोट में अब तक 24 लोग मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि इन्फैंट्री स्कूल के सैन्यकर्मियों को नुकसान पहुंचाने के इरादे से ये बम धमाका किया गया था। हादसे में घायल हुए कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, ऐसे में मृतकों का आंकड़ा और बढ़ने के आसार हैं। उन्होंने बताया कि विस्फोट रेलवे स्टेशन के अंदर उस समय हुआ, जब पेशावर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना होने वाली थी और यात्री ट्रेन में सवार हो रहे थे।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (297)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (102)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (60)
- दिल्ली (53)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (115)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..