Dark Mode
  • day 00 month 0000
टाइम मैगज़ीन ने छापी एलन मस्क की To-Do List, अरबपति ने किया इनकार

टाइम मैगज़ीन ने छापी एलन मस्क की To-Do List, अरबपति ने किया इनकार

Elon Musk : हाल ही में टाइम मैगज़ीन (Time Magazine) ने अपने कवर पेज पर एलन मस्क की 'टू-डू लिस्ट' (To-Do List) छापी थी, जिसमें उनके दैनिक कार्यों और भविष्य की योजनाओं को सूचीबद्ध किया गया था। गुरुवार को इस पर एलन मस्क की प्रतिक्रिया आई। जिसमें उन्होंने कहा कि यह उनकी चेकलिस्ट नहीं है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) के मालिक मस्क ने कहा कि 'स्पष्ट कर दूं कि मैंने कोई मीडिया साक्षात्कार नहीं दिया है और यह वास्तव में मेरी चेकलिस्ट नहीं है।' टाइम मैगज़ीन के दिसंबर 2024 संस्करण के कवर पर 53 वर्षीय टेक अरबपति एलन मस्क की तस्वीर के साथ एक चेकलिस्ट छापी गई थी।

 

मस्क की टू-डू लिस्ट में क्या?
इस लिस्ट में इलेक्ट्रिक वाहन, सबसे अमीर आदमी बनें, ट्विटर खरीदना, रॉकेट लॉन्च करना, रॉकेट वापस लाना, मानव मस्तिष्क चिप, ट्रंप को निर्वाचित करवाना और मार-ए-लागो से काम करने को चेक किया गया है। यानी ये सब काम हो चुके हैं। जबकि सूची में 2 ट्रिलियन डॉलर की कटौती और मंगल पर उड़ान भरने को चेक नहीं (यानी ये काम अभी किए जाने हैं) किया गया। इस लिस्ट के साथ ही लिखा गया है कि नागरिक मस्क: उनकी टू-डू लिस्ट में आगे क्या होगा?

 

बता दें अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति (Newly elected president) डोनाल्ड ट्रंप ने टेस्ला के मालिक एलन मस्क और भारतीय-अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी को ‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी' (सरकारी दक्षता विभाग) का काम सौंपा है। इन उद्योगपतियों का काम सरकार को सलाह देना होगा। डीओजीई (DOGE) सरकार को खर्चों को कम करने, पैसों की बरबादी रोकने, से जुड़ी सलाह देगा।

 

 

2 ट्रिलियन डॉलर की कटौती

मस्क का दावा है कि वे नए विभाग के जरिए सरकारी खर्च में कम से कम 2 ट्रिलियन डॉलर (168 लाख करोड़) की कटौती कर पाएंगे। कहा जाता है कि मस्क ने कथित तौर पर ट्रंप की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को बढ़ावा देने के लिए 100 मिलियन डॉलर से अधिक खर्च किए थे। स्पेस एक्स के संस्थापक और सीईओ मस्क का लक्ष्य 2026 तक मंगल ग्रह पर पहला मानवरहित मिशन भेजना है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?