Dark Mode
  • day 00 month 0000
ऑपरेशन सिंदूर राखी 2025 : बहनों की पहली पसंद, बाजार में भारी मांग

ऑपरेशन सिंदूर राखी 2025 : बहनों की पहली पसंद, बाजार में भारी मांग

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी में रक्षाबंधन 2025 (Rakshabandhan 2025) पर इस बार एक खास ट्रेंड देखने को मिल रहा है। बाजारों में ऑपरेशन सिंदूर राखियां (Operation Sindoor Rakhis) की जबरदस्त मांग है और यह बहनों की पहली पसंद बन चुकी हैं। दुकानदारों के मुताबिक, इन राखियों की बाजार में मांग इतनी ज्यादा है कि पहले ही दिन सैकड़ों राखियां बिक गईं। खास बात यह है कि यह ट्रेंड सिर्फ झांसी तक सीमित नहीं है, बल्कि सोशल मीडिया पर ट्रेंड (trend on social media) भी कर रहा है।

झांसी के बाजारों में इस बार की राखियों की बाजार में मांग कुछ अलग है। रंग-बिरंगी राखियों के बीच सबसे ज्यादा चर्चा में हैं ऑपरेशन सिंदूर राखियां (Operation Sindoor Rakhis), जिन्हें खरीदने के लिए बहनें घंटों लाइन में खड़ी हैं। पैकेट में सिर्फ राखी ही नहीं, बल्कि सिंदूर और अक्षत (चावल) भी शामिल हैं। इस अनोखे पैकिंग आइडिया के कारण ये राखियां बहनों की पहली पसंद बन चुकी हैं। रक्षाबंधन 2025 (Rakshabandhan 2025) पर यह सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि देशभक्ति की भावना से जुड़ा तोहफा है, जो अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड (trend on social media) कर रहा है।


ये भी पढ़े- रक्षाबंधन स्पेशल: भाई के लिए घर पर बनाएं ये 2 झटपट चॉकलेट मिठाइयां, स्वाद भी सेहतमंद भी

बाजारों में राखी खरीद रहीं बहनें कहती हैं कि ऑपरेशन सिंदूर राखियां (Operation Sindoor Rakhis) उन्हें देश के लिए गर्व का एहसास कराती हैं। जब भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) के तहत आतंकवादियों को जवाब दिया था, तब से यह नाम सम्मान का प्रतीक बन गया। अब रक्षाबंधन 2025 (Rakshabandhan 2025) पर भाई की कलाई पर यह राखी बांधना, शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि देने जैसा है। यही वजह है कि इस बार राखियों की बाजार में मांग में इनका नाम सबसे ऊपर है और लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड (trend on social media) कर रहा है।

झांसी के मानिक चौक, सिपरी बाजार, ओरछा गेट और इलाइट चौराहे जैसे प्रमुख इलाकों में ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) राखियां की बिक्री रिकॉर्ड तोड़ रही है। दुकानदार बताते हैं कि बहनें सीधे आकर कहती हैं, “हमें वही बहनों की पहली पसंद वाली देशभक्ति राखी चाहिए।” इंस्टाग्राम और फेसबुक पर #OperationSindoorRakhi (Operation Sindoor Rakhis) के नाम से हजारों फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिससे राखियों की बाजार में मांग और भी बढ़ रही है। रक्षाबंधन 2025 (Rakshabandhan 2025) पर यह राखी अब देशभर में सोशल मीडिया पर ट्रेंड (trend on social media) कर रही है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Frequently Asked Questions


Q.1 ऑपरेशन सिंदूर राखी क्या है?
Ans.- रक्षाबंधन पर ऑपरेशन सिंदूर लिखी हुई राखी बाजार में काफी चर्चा का विषय बनी हुई है।

Q.2 ऑपरेशन सिंदूर राखी इस साल इतनी लोकप्रिय क्यों हुई?
Ans.- ऑपरेशन सिंदूर राखी इसलिए लोकप्रिय हुई क्योंकि इसमें सिर्फ भाई-बहन के रिश्ते की भावना नहीं, बल्कि देशभक्ति और शहीदों के सम्मान की भावना भी जुड़ी हुई है।

Q.3 सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर राखी क्यों ट्रेंड कर रही है?
Ans.- ऑपरेशन सिंदूर राखी सोशल मीडिया पर में इसलिए ट्रेंड कर रही है क्योंकि यह सिर्फ एक राखी नहीं, बल्कि देशभक्ति, सम्मान और भावना से जुड़ी एक नई सोच का प्रतीक बन चुकी है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?