
बिहार में नीतीश सरकार का बड़ा चुनावी ऐलान: 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना लागू
-
Shweta
- July 17, 2025
बिहार चुनाव 2025 से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता को बड़ी राहत देने वाली घोषणा की है। उन्होंने ऐलान किया है कि राज्य के सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को अब हर महीने 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। यह योजना 1 अगस्त 2025 से लागू होगी और जुलाई के बिजली बिल से ही इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
1. एक करोड़ 67 लाख परिवारों को मिलेगा सीधा फायदा
सरकार के मुताबिक इस योजना से 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। यह घोषणा मुख्य रूप से गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को ध्यान में रखकर की गई है। नीतीश कुमार की मुफ्त बिजली योजना (Nitish Kumar free electricity scheme) के तहत अब इन परिवारों को 125 यूनिट तक बिजली के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
2. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस निर्णय की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने लिखा,“हम लोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब तय कर लिया गया है कि राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली पर कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा।”
यह घोषणा बिहार चुनाव 2025 (Bihar election 2025) के मद्देनजर एक बड़ा राजनीतिक दांव मानी जा रही है, जिससे नीतीश सरकार को चुनावी लाभ मिल सकता है।
हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। हमने यह…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 17, 2025
3. सौर ऊर्जा योजना भी होगी लागू
मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि आने वाले तीन वर्षों में राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं की सहमति से उनके घरों की छतों पर या नजदीकी सार्वजनिक स्थलों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे। इससे ना सिर्फ मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा, बल्कि राज्य में 10,000 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पन्न करने का लक्ष्य भी पूरा होगा। कुटीर ज्योति योजना के तहत अत्यंत निर्धन परिवारों के लिए सौर संयंत्र लगाने का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी, जबकि अन्य उपभोक्ताओं को भी अनुदान के रूप में सहयोग दिया जाएगा।
4. बिजली संकट होगा दूर
राज्य सरकार का मानना है कि इन उपायों से ना सिर्फ घरेलू उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी, बल्कि बिजली संकट भी काफी हद तक समाप्त हो जाएगा। इसके अलावा सौर ऊर्जा उत्पादन में आत्मनिर्भरता की दिशा में भी बिहार मजबूत कदम बढ़ाएगा।
इस तरह, नीतीश कुमार की मुफ्त बिजली योजना (Nitish Kumar free electricity scheme) और आगामी बिहार चुनाव 2025 (Bihar election 2025) को ध्यान में रखते हुए यह फैसला नीतीश सरकार के लिए एक अहम राजनीतिक और सामाजिक पहल बनकर सामने आया है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1750)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (287)
- शहर और राज्य (336)
- दुनिया (733)
- खेल (351)
- धर्म - कर्म (537)
- व्यवसाय (165)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (167)
- महिला जगत (48)
- राजस्थान (419)
- हरियाणा (55)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (192)
- दिल्ली (218)
- महाराष्ट्र (139)
- बिहार (117)
- टेक्नोलॉजी (168)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (90)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (322)
- वीडियो (1033)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (68)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..