Dark Mode
  • day 00 month 0000
नई कार लेने का मन है, पर बजट थोड़ा कम है तो ये तीन गाड़ी है आप के लिए परफेक्ट

नई कार लेने का मन है, पर बजट थोड़ा कम है तो ये तीन गाड़ी है आप के लिए परफेक्ट

नए साल में नई कार लेने का मन है, पर बजट थोड़ा कम  है? कोई बात नहीं! आजकल मार्केट में ऐसी कई शानदार कारें हैं जो आपके बजट में भी आ जाएंगी और माइलेज भी ज़बरदस्त देंगी। हम आपके लिए लाए हैं 5 लाख से कम कीमत में आने वाली 3 बेहतरीन कारें, जो स्टाइलिश डिज़ाइन, अच्छे फीचर्स और कमाल के माइलेज के साथ आती हैं। तो चलिए, जानते हैं इन कारों के बारे में!    

 

नई कार लेने का मन है, पर बजट थोड़ा कम है तो ये तीन गाड़ी है आप के लिए परफेक्ट

मारुति ऑल्टो K10 इंडिया की सबसे पॉपुलर कारों में से एक है। कम कीमत, अच्छा माइलेज और आसान मेंटेनेंस इसे एक परफेक्ट फैमिली कार बनाते हैं। इसकी कीमत की बात करे तो ये 4 लाख एक्स शोरूम की कीमत पर मिल जाएगी। इसका 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन अच्छी पावर देता है और सीएनजी वर्जन में तो 33 किमी प्रति किलो तक का माइलेज भी। इससे पेट्रोल का खर्चा बहुत कम हो जाता है।

अगर आपको स्टाइलिश और किफायती कार चाहिए, तो एस- प्रेसो आपके लिए बेस्ट है। इसका SUV जैसा लुक और ऊंचा ग्राउंड क्लियरेंस इसे कच्चे रास्तों पर भी आसानी से चलाने में मदद करता है। एस-प्रेसो में भी सीएनजी का ऑप्शन है कीमत की बात करे तो 4.25 लाख की एक्स शोरूम की कीमत पर मिल जाएगी। जो 32 किमी प्रति किलो तक का माइलेज देता है।

नई कार लेने का मन है, पर बजट थोड़ा कम है तो ये तीन गाड़ी है आप के लिए परफेक्ट
नई कार लेने का मन है, पर बजट थोड़ा कम है तो ये तीन गाड़ी है आप के लिए परफेक्ट

रेनॉल्ट क्विड अपने अच्छे लुक्स और बढ़िया फीचर्स के लिए जानी जाती है। 5 लाख से कम कीमत में, क्विड आपको ऐसे फीचर्स देती है जो आमतौर पर महंगी कारों में ही मिलते हैं। इसका 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन अच्छी पावर देता है इसमें सीएनजी का ऑप्शन नहीं है, लेकिन इसका पेट्रोल इंजन भी अच्छा माइलेज देता है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?