Dark Mode
  • day 00 month 0000
Maruti Suzuki WagonR  का नया अवतार बाजार आने को तैयार

Maruti Suzuki WagonR का नया अवतार बाजार आने को तैयार

अगर आप Maruti Suzuki WagonR के फैन हैं तो यह खबर आपके लिए है। कंपनी अब इस कार का नया अवतार लेकर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स और सोर्स की मानें तो कार में अब नया इंजन शामिल किया जाएगा। वैगन-आर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार है। क्या कुछ होगा इसमें खास ? और वो कौन सा दमदार इंजन मिलेगा ? आइये जानते हैं…

 

Wagon R का नए अवतार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Maruti Suzuki अपनी सबसे पॉपुलर हैचबैक कार वैगन-आर को अपडेट करने जा रही है। लेकिन अभी तक कंपनी की ओर से इस बारे में किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी को नहीं दिया गया है। लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल की शुरुआत में इसे पेश किया जाएगा। इसके अलावा खबर ये भी है कि ऑटो एक्सपो 2025 में भी WagonR से पर्दा हट सकता है। इस समय WagonR की कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होती है। नए फीचर्स के आने के इस कार की कीमत थोड़ी ज्याद रह सकती है।

 

इंजन और पावर

फिलहाल वैगन-आर में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं जिसमें 1.0L और 1.2L इंजन शामिल हैं। लेकिन सोर्स के मुताबिक नई वैगन में Z सीरीज का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 80 से 82 PS की पावर और 110 से 112 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन को 5-मैनुअल और 5-ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

 

वहीं, इसे CNG ऑप्शन के साथ भी पेश किया जाएगा। इस कार में पावर और टॉर्क को कम किया जायेगा। इसकी एक लीटर में यह कार 24-25 किलोमीटर की माइलेज भी ऑफर कर सकती है। खबर ये भी है कि वैगन-आर में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को शामिल किया जाएगा। सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्ट के साथ EBD, ब्रेक असिस्ट, 3 पॉइंट सीट बेल्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?