Technology News : कम कीमत में लॉन्च हुआ Foldable Smartphone, जानें इसकी कीमत और फीचर्स
- Renuka
- December 7, 2024
Tecno Phantom V Fold 2: Tecno Mobiles ने अपने दो किफायती फोल्डेबल स्मार्टफोन्स, Tecno Phantom V Fold 2 और Tecno Phantom V Flip 2, को हाल ही में बाजार में पेश किया गया है।
बजट स्मार्टफोन्स के साथ-साथ फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की मांग भी मार्केट में तेजी से बढ़ रही है, और लोग कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स वाले फोल्डेबल फोन्स को पसंद कर रहे हैं। इसी ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए, Tecno Mobiles ने अपने दो किफायती फोल्डेबल स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है। कंपनी ने Tecno Phantom V Fold 2 और Tecno Phantom V Flip 2 को भारतीय बाजार में पेश किया है, जिनकी कीमत 35,000 रुपये से कम रखी गई है।
Tecno Phantom V Fold 2 की कीमत
इन फोन्स की बिक्री 13 दिसंबर से शुरू होगी, और ग्राहक इन्हें अमेजन से खरीद सकते हैं। शुरुआती ऑफर के तहत इनकी कीमत ₹35,000 से कम रखी गई है, लेकिन बाद में कीमत बढ़कर ₹40,000 और ₹80,000 तक पहुंच सकती है।
Samsung Galaxy Z Fold को मिलेगी टक्कर
फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की बाजार में सैमसंग का दबदबा बना हुआ है। हालांकि, अब टेक्नो का यह नया फोन सैमसंग के गैलेक्सी जेड फोल्ड 5G को चुनौती देने के लिए तैयार है। सैमसंग का यह मॉडल 8 इंच के LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, इसमें 16GB रैम और 512GB स्टोरेज की क्षमता भी दी गई है।
उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी
फोल्डेबल फोन अब ट्रेंड बन चुके हैं, और कई प्रमुख ब्रांड इन्हें स्टाइलिश डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश कर रहे हैं। हालांकि, इन फोल्डेबल फोन्स की कीमतें आमतौर पर काफी अधिक होती हैं, जिससे यह आम उपभोक्ताओं के लिए सस्ती नहीं होतीं। लेकिन अब टेक ब्रांड TECNO ने भारत में अपने किफायती फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के साथ इस ट्रेंड को बदल दिया है। कंपनी ने Phantom V Flip 2 और Phantom V Fold 2 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया है, और इनकी शुरुआती कीमत 35,000 रुपये से भी कम है।
Tecno Phantom V Fold 2 की विशेषताएं
Tecno Phantom V Fold 2 में 7.85 इंच का LTPO AMOLED प्राइमरी डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, और एक बेहतरीन विजुअल अनुभव प्रदान करता है। कवर डिस्प्ले का साइज 6.45 इंच है और यह भी LTPO AMOLED पैनल के साथ आता है। प्रदर्शन के मामले में, यह फोन MediaTek Dimensity 9000+ चिपसेट द्वारा संचालित है, जो 4nm फेब्रिकेशन पर आधारित एक शक्तिशाली ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है और 3.2GHz तक की क्लॉक स्पीड सपोर्ट करता है। फोन में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है, जिससे मल्टीटास्किंग और स्टोरेज की कोई कमी नहीं होगी। कैमरा सेटअप की बात करें तो, इसमें तीन 50 मेगापिक्सल कैमरे हैं। इनमें से पहला OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जो OmniVision 1/1.3-इंच सेंसर और 1.2μm पिक्सल साइज के साथ आता है। दूसरा 50 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा है, जो 2x ऑप्टिकल जूम और 20x डिजिटल जूम के साथ आता है। तीसरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा है, जो 114 डिग्री FoV (फील्ड ऑफ व्यू) के साथ विस्तृत शॉट्स खींच सकता है। सेल्फी के लिए दो 32 मेगापिक्सल कैमरे दिए गए हैं।
बैटरी की बात करें तो, Tecno Phantom V Fold 2 में 5,750mAh की बड़ी बैटरी है, जो एक पूरे दिन की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। फोन 70W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इसमें 15W वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी है। इसके अलावा, इसका वजन 249 ग्राम है और इसका आकार ओपन होने पर 159 x 160.35 x 5.52 मिमी और फोल्ड होने पर 159 x 72.16 x 11.78 मिमी का है, जो इसे एक प्रीमियम और दमदार डिवाइस बनाता है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (458)
- अपराध (62)
- मनोरंजन (173)
- शहर और राज्य (170)
- दुनिया (194)
- खेल (143)
- धर्म - कर्म (187)
- व्यवसाय (84)
- राजनीति (290)
- हेल्थ (64)
- महिला जगत (25)
- राजस्थान (169)
- हरियाणा (37)
- मध्य प्रदेश (22)
- उत्तर प्रदेश (94)
- दिल्ली (102)
- महाराष्ट्र (74)
- बिहार (27)
- टेक्नोलॉजी (94)
- न्यूज़ (47)
- मौसम (27)
- शिक्षा (39)
- नुस्खे (11)
- राशिफल (72)
- वीडियो (257)
- पंजाब (7)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..