
Google Pixel 10 सीरीज ने भारत में दी दस्तक, चार फोन लॉन्च, कीमत कर देगी हैरान
-
Anjali
- August 21, 2025
भारत में लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Google Pixel 10 सीरीज लॉन्च भारत कर दी गई है। कंपनी ने एक साथ चार नए फोन पेश किए हैं – Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold। इन स्मार्टफोन्स में गूगल ने अब तक का सबसे पावरफुल Tensor G5 प्रोसेसर और Titan M2 सिक्योरिटी चिप दिया है। यही नहीं, नए फोन्स में Qi2 चार्जिंग सपोर्ट, Pixel Snap एक्सेसरीज़ कम्पैटिबिलिटी और बेहतरीन कैमरा अपग्रेड्स भी शामिल हैं। आइए आसान भाषा में जानते हैं इनकी पूरी डिटेल, कीमत और खास Google Pixel 10 Features।
दमदार परफॉर्मेंस और सिक्योरिटी
Google Pixel 10 सीरीज लॉन्च भारत में गूगल ने अपने इन-हाउस Tensor G5 चिपसेट को पेश किया है। यह चिप पिछले साल के Tensor G4 की तुलना में 34% ज्यादा तेज है। इसके साथ ही हर मॉडल में Titan M2 सिक्योरिटी चिप दी गई है, जो फोन को हैकिंग और डेटा लीक से बचाती है। यही नहीं, यह सीरीज Android 16 पर चलती है और सात साल तक OS और सिक्योरिटी अपडेट्स देने का वादा करती है। यह अपडेट स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए काफी बड़ी खबर है।
शानदार डिस्प्ले और डिजाइन
अगर आप बेहतरीन डिस्प्ले चाहते हैं तो Google Pixel 10 Features आपको जरूर पसंद आएंगे। Pixel 10 में 6.3-इंच का OLED Super Actua डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। वहीं, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL में LTPO पैनल्स दिए गए हैं, जो और भी स्मूद एक्सपीरियंस देते हैं। इन फोन्स पर Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन है, जिससे यह स्क्रैच और डैमेज से सुरक्षित रहते हैं।
कैमरा में क्रांति
नए स्मार्टफोन्स की सबसे बड़ी खासियत इनका कैमरा सेटअप है। Google Pixel 10 specifications के हिसाब से इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 10.8MP टेलीफोटो लेंस और 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए 10.5MP सेंसर दिया गया है। वहीं, Pixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL में 50MP मेन कैमरा, 48MP टेलीफोटो और 48MP अल्ट्रावाइड कैमरा है। इन दोनों में 42MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इतना ही नहीं, इसमें Super Res Zoom (20x) और Pro Res Zoom (100x) सपोर्ट भी है। यानी अब दूर से भी सुपर क्लियर फोटो और वीडियो मिलेंगे।
बैटरी और चार्जिंग
बैटरी बैकअप किसी भी स्मार्टफोन का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट होता है और Google Pixel 10 सीरीज लॉन्च भारत के साथ गूगल ने इस पर भी फोकस किया है। Pixel 10 में 4,970mAh बैटरी दी गई है, जो 30W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं, Pixel 10 Pro XL में सबसे बड़ी 5,200mAh बैटरी है, जो 45W वायर्ड और 25W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। खास बात यह है कि इसमें वेपर कूलिंग चेंबर भी है, जिससे फोन ज्यादा गर्म नहीं होता।

कीमत ने किया हैरान
अब सबसे बड़ा सवाल – Pixel 10 Price India क्या है? कंपनी ने भारत में Pixel 10 की कीमत 79,999 रुपये रखी है। यह 256GB वेरिएंट में इंडिगो, फ्रॉस्ट, लेमनग्रास और ओब्सीडियन कलर ऑप्शन्स में मिलेगा। वहीं, Pixel 10 Pro की कीमत 1,09,999 रुपये और Pixel 10 Pro XL की कीमत 1,24,999 रुपये रखी गई है। ये दोनों जेड, मूनस्टोन और ओब्सीडियन कलर्स में मिलेंगे। Pixel 10 Pro Fold की कीमत सबसे ज्यादा 1,72,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन 16GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।
Flipkart पर उपलब्धता
Google Pixel 10 सीरीज लॉन्च भारत के साथ ही यह घोषणा भी की गई कि ये सभी स्मार्टफोन्स भारत में Flipkart और गूगल के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होंगे। यानी खरीदारी में यूज़र्स को कोई दिक्कत नहीं होगी। साथ ही, कंपनी जल्द ही कई लॉन्च ऑफर्स और डिस्काउंट्स भी देने वाली है।
अन्य डिवाइसेस भी लॉन्च
गूगल ने इस इवेंट में सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि अन्य डिवाइसेस भी पेश किए। कंपनी ने Pixel Watch 4 और Pixel Buds 2a को भी लॉन्च किया है। यानी इस बार यूज़र्स को एक पूरा स्मार्ट इकोसिस्टम ऑफर किया गया है।
नतीजा
कुल मिलाकर, Google Pixel 10 सीरीज लॉन्च भारत एक बड़ी खबर है। दमदार Google Pixel 10 Features, बेहतरीन Google Pixel 10 specifications और आकर्षक डिजाइन के साथ ये फोन प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में एक नया स्टैंडर्ड सेट करने वाले हैं। कीमत जरूर थोड़ी ज्यादा है, लेकिन कैमरा और AI पावर्ड फीचर्स इसे खास बनाते हैं। अगर आप एक नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं, तो Pixel 10 सीरीज आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस साबित हो सकती है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Frequently Asked Questions
Q1. Google Pixel 10 सीरीज में कितने मॉडल लॉन्च किए गए हैं?
Ans. Google ने Pixel 10 सीरीज में चार मॉडल लॉन्च किए हैं – Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold।
Q2. Google Pixel 10 सीरीज भारत में कब से उपलब्ध होगी?
Ans. Pixel 10 सीरीज भारत में अभी Flipkart और गूगल के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है।
Q3. Google Pixel 10 सीरीज की शुरुआती कीमत कितनी है?
Ans. Pixel 10 की भारत में शुरुआती कीमत 79,999 रुपये है। Pixel 10 Pro की कीमत 1,09,999 रुपये, Pixel 10 Pro XL की कीमत 1,24,999 रुपये, और Pixel 10 Pro Fold की कीमत 1,72,999 रुपये रखी गई है।
Q4. क्या Google Pixel 10 Pro और Ultra वेरिएंट भी भारत में लॉन्च हुए हैं?
Ans. हाँ, भारत में Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold वेरिएंट भी लॉन्च किए गए हैं।
Q5. Pixel 10 सीरीज किन स्टोरेज ऑप्शंस में उपलब्ध होगी?
Ans. Pixel 10 और Pixel 10 Pro सीरीज 256GB स्टोरेज और Pixel 10 Pro Fold 16GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है।
Q6. क्या Pixel 10 सीरीज 5G नेटवर्क को सपोर्ट करती है?
Ans. हाँ, Pixel 10 सीरीज सभी 5G नेटवर्क और साथ ही 4G, Wi-Fi, Bluetooth और NFC को सपोर्ट करती है।
Q7. क्या Pixel 10 सीरीज भारत में Flipkart या Amazon पर मिलेगी?
Ans. Google Pixel 10 सीरीज Flipkart और गूगल के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है। अभी तक Amazon पर यह सीरीज उपलब्ध नहीं है।
Q8. Pixel 10 सीरीज में कौन सा प्रोसेसर दिया गया है?
Ans. सभी Pixel 10 मॉडल में Google का इन-हाउस Tensor G5 प्रोसेसर दिया गया है, जो पिछले Tensor G4 की तुलना में 34% तेज है।
Q9. क्या Pixel 10 फोन में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है?
Ans. हाँ, Pixel 10 सीरीज में Qi2 वायरलेस चार्जिंग और Pixel Snap एक्सेसरीज़ कम्पैटिबिलिटी भी शामिल है। Pixel 10 Pro XL में 25W तक वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1992)
- अपराध (145)
- मनोरंजन (326)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (807)
- खेल (367)
- धर्म - कर्म (609)
- व्यवसाय (173)
- राजनीति (558)
- हेल्थ (183)
- महिला जगत (52)
- राजस्थान (473)
- हरियाणा (58)
- मध्य प्रदेश (55)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (250)
- महाराष्ट्र (163)
- बिहार (165)
- टेक्नोलॉजी (182)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (101)
- शिक्षा (111)
- नुस्खे (80)
- राशिफल (361)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (33)
- ट्रैवल (18)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (79)
- उत्तराखंड (8)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (3)
- गुजरात (4)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (3)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..