Dark Mode
  • day 00 month 0000
OpenAI ने लॉन्च किया GPT-5, Ph.D लेवल एक्सपर्ट AI अब सभी को फ्री में उपलब्ध

OpenAI ने लॉन्च किया GPT-5, Ph.D लेवल एक्सपर्ट AI अब सभी को फ्री में उपलब्ध

नई दिल्ली : OpenAI ने अपना नया GPT-5 मॉडल (New GPT-5 Model) लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि यह अब तक का सबसे पावरफुल और एडवांस्ड AI है। OpenAI GPT-5 को पहली बार फ्री यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया गया है। OpenAI के CEO Sam Altman ने दावा किया कि GPT-5 हर विषय में Ph.D लेवल एक्सपर्ट की तरह काम करता है और यह पिछले मॉडल से काफी तेज और सटीक है।

OpenAI GPT-5 में खास बात यह है कि यह अब सिर्फ पेड यूजर्स तक सीमित नहीं रहेगा। कंपनी के मुताबिक- यह मॉडल कोडिंग, ऐप डेवलपमेंट और वेबसाइट बनाने में भी शानदार परफॉर्मेंस देता है। Sam Altman ने कहा कि GPT-3 एक हाई स्कूल स्टूडेंट जैसा था, GPT-4 कॉलेज स्टूडेंट (GPT-4 College Student) जैसा, लेकिन GPT-5 बिल्कुल Ph.D लेवल एक्सपर्ट AI जैसा है। यह बदलाव AI टेक्नोलॉजी (AI Technology) में एक बड़ा ब्रेकथ्रू माना जा रहा है।

नए OpenAI GPT-5 मॉडल (New GPT-5 Model) में स्पीड और रीजनिंग का बेहतरीन बैलेंस है। इसमें एक स्पेशल सिस्टम लगाया गया है जो खुद तय करता है कि सवाल आसान है या मुश्किल, और उसी हिसाब से तुरंत या डिटेल में जवाब देता है। कंपनी का कहना है कि कोडिंग में GPT-5 इतना एडवांस है कि यह सिर्फ टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से पूरा एप्लिकेशन बना सकता है। यह Ph.D लेवल एक्सपर्ट AI प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, ऐप डिजाइन और जटिल प्रोजेक्ट्स को भी आसानी से हैंडल कर सकता है।
OpenAI GPT-5 में पुराने मॉडल्स की सबसे बड़ी कमी, यानी गलत जानकारी (hallucinations), को 80% तक कम कर दिया गया है। अब यह अपनी लिमिटेशन को बेहतर तरीके से समझता है और सही जवाब देने पर ज्यादा फोकस करता है। इसके मल्टी-मॉडल फीचर्स की वजह से यह टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो और लंबे वीडियो का भी एनालिसिस कर सकता है।

फ्री यूजर्स को GPT-5 का लिमिटेड एक्सेस मिलेगा, जबकि Plus और Pro यूजर्स को ज्यादा या अनलिमिटेड एक्सेस दिया जाएगा। एंटरप्राइज और टीम यूजर्स के लिए अगले हफ्ते से एक्सेस शुरू होगा। Microsoft ने भी ऐलान किया है कि OpenAI GPT-5 को अब Microsoft 365 Copilot में इंटीग्रेट कर दिया गया है, जिससे यह Ph.D लेवल एक्सपर्ट AI अब बिजनेस और प्रोफेशनल कामों में भी इस्तेमाल हो सकेगा।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves


Frequently Asked Questions


Q.1 GPT-5 क्या है?
Ans.- GPT-5 OpenAI का सबसे नया और एडवांस्ड AI मॉडल है, जिसे अगस्त 2025 में लॉन्च किया गया है। यह मॉडल AI टेक्नोलॉजी में एक बड़ा ब्रेकथ्रू माना जा रहा है।

Q.2 GPT-5 को कब लॉन्च किया गया?
Ans.- GPT-5 को अगस्त 2025 में लॉन्च किया गया है।

Q.3 क्या GPT-5 का उपयोग मोबाइल पर भी किया जा सकता है?
Ans.- हां, GPT-5 का उपयोग मोबाइल पर भी Chat GPT Official Mobile App डाउनलोड करके किया जा सकता है।

Q.4 GPT-5 किन भाषाओं में काम करता है?
Ans.- GPT-5 एक बहुभाषी AI मॉडल है, जो कई भाषाओं में काम कर सकता है, जो कि टेक्स्ट समझने, जवाब देने, अनुवाद करने, और संवाद करने के लिए काम करता है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?