Dark Mode
  • day 00 month 0000
Airtel, Jio, Vi, BSNL के यूजर्स को अब फिजिकल SIM नहीं जरुरत, eSIM करें एक्टिवेट

Airtel, Jio, Vi, BSNL के यूजर्स को अब फिजिकल SIM नहीं जरुरत, eSIM करें एक्टिवेट

भारत में अब सरकारी टेलीकॉम BSNL ने eSIM सर्विस लॉन्च की है। इसके पहले प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां Airtel, Jio और Vi पहले से ही ई-सिम कार्ड ऑफर करती है। eSIM भी फिजिकल सिम कार्ड की तरह ही काम करता है, जो eSIM सपोर्ट करने वाले डिवाइस में यूजर्स को बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी प्रदान करने का काम करता है। 

 

मोबाइल eSIM सुविधा भारत में Apple iPhone, Google Pixel, Samsung Galaxy S सीरीज जैसे फोन में प्रीमियम स्मार्टफोन eSIM का आनंद ले सकते हैं। eSIM का काम बिल्कुल फिज़िकल SIM जैसा ही होता है और यह आपके फोन के अंदर डिजिटल रूप से मौजूद रहती है।


भारत में फिजिकल सिम कार्ड के घिसने या फिर खराब होने की संभावना रहती है, लेकिन मोबाइल eSIM खराब नहीं होता है। हालांकि, ई-सिम इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतने की जरूरत है। ध्यान रहे गलती से इसे फोन से डिलीट करने पर आपके फोन से नेटवर्क गायब हो सकता है। लेकिन ये फिजिकल सिम कार्ड की तरह टूटेगी नहीं कर नहीं इसे बार-बार निकाल कर साफ़ करने की जरुरत है।

 

eSIM के लिए कैसे आवेदन करें ?


eSIM सेटअप 2025 के लिए eSIM एक्टिवेशन गाइड में Jio यूजर्स इसके लिए MyJio ऐप से या फिर नजदीकी जियो स्टोर पर जाकर eSIM के लिए आवेदन दे सकते हैं। Airtel eSIM एक्टिवेशन और Vi यूजर्स भी Vi eSIM प्रक्रिया के लिए आधिकारिक ऐप से इसके लिए आवेदन दे सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स अपने मोबाइल से 121 पर कॉल और SMS करके ई-सिम के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आप 199 पर eSIM_रजिस्टर्ड ईमेल अड्रेस टाइप करके भेजें। BSNL eSIM सपोर्ट के लिए BSNL यूजर्स को ई-सिम के आवेदन करने के लिए नजदीकी कस्टमर सर्विस सेंटर पर eSIM के आवेदन के लिए आपको KYC करवाना होगा, जिसमें आपके आधार कार्ड की जरूरत हो।

 

eSIM एक्टिवेशन गाइड 

 

आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर eSIM का QR कोड भेजा जाएगा। इसके बादअपने फोन की सेटिंग्स में जाएं और मोबाइल नेटवर्क या सर्विस वाले ऑप्शन में जाकर Add eSIM या डाउनलोड eSIM ऑप्शन चुनें। इसके बाद ईमेल से मिले QR कोड को स्कैन करें। अब आपको एक वेरिफिकेशन कॉल मिलेगी जिससे प्रोसेस में लगभग 4 घंटे तक का समय लगेगा।

 

eSIM एक्टिवेट होने के बाद फिजिकल सिम वाली सारी सुविधाएं eSIM से ले सकेंगे। TRAI के नियमों के मुताबिक, शुरुआती 24 घंटों के लिए आपके नंबर पर कोई SMS नहीं आएगा और न ही आप कोई SMS कर सकेंगे।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें : The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?