Dark Mode
  • day 00 month 0000
Instagram Users  : Instagram पर आ रहे हैं नए AI टूल्स, एक कमांड पर बदल देगा कपड़े और वीडियो का बैकग्राउंड

Instagram Users : Instagram पर आ रहे हैं नए AI टूल्स, एक कमांड पर बदल देगा कपड़े और वीडियो का बैकग्राउंड

AI Tools : इंस्टाग्राम एक नया AI वीडियो एडिटिंग टूल पेश करने जा रहा है, जो यूजर्स को टेक्स्ट कमांड के जरिए वीडियो में कपड़े, बैकग्राउंड और ज्वैलरी को बदलने की सुविधा देगा। यह नया फीचर अगले साल से यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।


AI वीडियो एडिटिंग टूल
मेटा द्वारा मालिकाना हक वाली इंस्टाग्राम लगातार कंटेंट क्रिएटर्स के लिए नए फीचर्स पेश कर रहा है। इसी दिशा में कंपनी ने एक नए AI वीडियो एडिटिंग टूल का परिचय दिया है। इस नए फीचर से क्रिएटर्स अब सिर्फ एक टैप में अपने वीडियो में बड़े बदलाव कर सकेंगे, और यह सब AI की मदद से होगा। उम्मीद की जा रही है कि यह फीचर अगले साल तक सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा। हालांकि, कुछ यूजर्स इसे लेकर सवाल भी उठा रहे हैं। आइए पहले जानते हैं, इस फीचर में हमें क्या नई सुविधाएं मिलने वाली हैं।


Movie Gen AI पर होगा नया फीचर
बता दें कि इंस्टाग्राम के प्रमुख, एडम मोसेरी ने इस नए फीचर का परिचय दिया है, जिसमें यूजर्स टेक्स्ट कमांड के माध्यम से अपने वीडियो में बदलाव कर सकेंगे। इस फीचर के तहत, यूजर्स केवल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट देकर अपने कपड़े, बैकग्राउंड और पसंदीदा ज्वैलरी को बदल सकते हैं। यानी, उन्हें बस टेक्स्ट लिखकर कमांड देना होगा, और फिर यह फीचर स्वचालित रूप से वीडियो को एडिट कर, कपड़े और बैकग्राउंड में बदलाव कर देगा।


यूजर्स उठा रहे हैं फीचर पर सवाल
इंस्टाग्राम के इस नए फीचर को लेकर कुछ यूजर्स उत्साहित हैं, तो कुछ ने इस पर सवाल उठाए हैं। मोसेरी के वीडियो के कमेंट्स में एक यूजर ने कहा कि यह फीचर लोगों को नकली छवि बनाने और एक कृत्रिम वास्तविकता को प्रोत्साहित करने की क्षमता देगा, जो कि ठीक नहीं है। वहीं, दूसरे यूजर ने इस फीचर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पेरिस के AI बैकग्राउंड में किसी को देखना किसका आनंद होगा? यह एक तरह का छलावा है, जो ब्लूस्क्रीन जैसा लगता है।


इंडस्ट्री में और क्या विकल्प हैं?
Meta का Movie Gen AI इस प्रकार के फीचर्स प्रदान करने वाला एकमात्र प्लेटफॉर्म नहीं है। इस क्षेत्र में कई अन्य प्रमुख कंपनियां भी AI-आधारित एडिटिंग टूल्स उपलब्ध करा रही हैं। उदाहरण के लिए, Adobe का Firefly Video Tool पहले से ही क्रिएटर्स को टेक्स्ट कमांड के जरिए वीडियो एडिट करने की सुविधा दे रहा है। इसी तरह, OpenAI का Sora भी एक ऐसा टूल है, जो AI का उपयोग करके क्रिएटर्स को वीडियो बनाने और एडिट करने का मौका देता है।


Movie Gen AI है सबसे बेहतर
Meta का मानना है कि उनका Movie Gen AI अन्य एडिटिंग सॉफ़्टवेयर से कहीं ज्यादा तेज और प्रभावी होगा। अगर इसका दावा सही साबित होता है, तो Instagram का यह नया फीचर वीडियो एडिटिंग के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव ला सकता है। Instagram पहले ही दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्मों में से एक है, और इस नए फीचर के साथ यह सोशल मीडिया ट्रेंड्स को व्यापक रूप से प्रभावित करने की क्षमता रखता है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?