Naresh Meena Update : उपचुनाव में नरेश मीणा ने खोया आपा, एसडीएम से की बदसलूकी, जड़ा तमाचा
- Neha Nirala
- November 13, 2024
Naresh Meena Update : राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (Rajasthan By Election) जारी है। इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। देवली उनियारा (Devli Uniara) विधानसभा सीट से कांग्रेस के बागी और अब निर्दलीय के तौर पर ताल ठोक रहे नरेश मीणा (Naresh Meena) ने पहले देवरिया स्थित पोलिंग बूथ पर तैनात पुलिस अधिकारियों से बहस की और फिर एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया। नरेश मीणा यहीं नहीं रुके, इसके बाद उन्होंने समरावता पंचायत (Samravata Panchayat) में धरना शुरू कर दिया। ऐसे में स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए मौके पर पुलिस का भारी जाप्ता तैनात करना पड़ा।
ग्रामीणों की मांग- जिला कलेक्टर मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को लिखें पत्र
वहीं मामले को लेकर नरेश मीणा की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना वीडियो संदेश जारी किया। वीडियो में नरेश मीणा काफी सारे युवा और महिलाओं के बीच बैठे धरना देते नजर आ रहे हैं। अपने संदेश में नरेश मीणा ने कहा कि पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि समरावता पंचायत से देवली उपखंड 25 किलोमीटर और उनियारा उपखंड महज 15 किलोमीटर दूर है। इसके बावजूद समरावता पंचायत को उनियारा उपखंड से हटाकर देवली उपखंड में डाल दिया है। ऐसे में ग्रामीणों की मांग है कि जिला कलेक्टर (District Collecter Tonk) मौके पर आकर लोगों को आश्वासन दें और इस संबंध में एक पत्र मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) को लिखें।
Naresh Meena और पुलिस अधिकारी के बीच बहस | Breaking News | The India Moves | Congress Vs BJP#TheIndiaMoves #BreakingNews #latesthindinews #nareshmeena #congress #rajasthanbyelection #rajasthancongress #congressnews #congressparty #congressvsbjp #congressgovernment pic.twitter.com/2ihym9Hlg7
— Theindiamoves (@Theindiamoves1) November 13, 2024
नरेश मीणा का आरोप- एसडीएम ने गुपचुप तरीके से डलवाए 3 वोट
नरेश मीणा ने इसके साथ ही आरोप लगाया कि यहां तैनात एसडीएम ने 3 वोटर्स, जो एसडीएम के अधीन कर्मचारी हैं, को चुपचाप ले जाकर वोट डलवा दिया। इसी बात को लेकर ग्रामीण उग्र हो गए। हालांकि फिलहाल मामले को शांत करवा दिया गया है। वहीं नरेश मीणा ने क्षेत्र की जनता से बढ़-चढ़कर मतदान करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि सारी पुलिस फोर्स (Police Force) मेरे साथ यहां बैठी हुई है, यानि आप सभी फ्री हैंड हैं। इसलिए बिना किसी के दबाव में आए शत-प्रतिशत मतदान करें। जिस बूथ पर सबसे ज्यादा मतदान होगा, वहां मैं कल मतदाताओं से मुलाकात करने आऊंगा।
टोंक एसपी बोले- ग्रामीण कर रहे थे मतदान का बहिष्कार, समझाइश करने पहुंचे थे अधिकारी
वहीं मामले पर टोंक एसपी विकास सांगवान (Tonk SP Vikas Sangwan) की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि समरावता पंचायत के ग्रामीण अपनी कुछ मांगों को लेकर मतदान का बहिष्कार कर रहे थे। इसी को लेकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी ग्रामीणों से समझाइश करने पहुंचे थे। इसी दौरान नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ लगा दिया। मामले को लेकर टोंक एसपी ने कहा कि मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया, स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। वहीं राजकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में नरेश मीणा (Naresh Meena Arrested) को गिरफ्तार किए जाने से जुड़े सवाल पर कहा कि मामले में नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (115)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..