Dark Mode
  • day 00 month 0000
MP में विजयादशमी पर बड़ा हादसा: खंडवा में मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रॉली पलटी, कई लोगों की मौत

MP में विजयादशमी पर बड़ा हादसा: खंडवा में मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रॉली पलटी, कई लोगों की मौत

MP में विजयादशमी पर बड़ा हादसा हो गया है। खंडवा जिले के पंधाना क्षेत्र के अर्दला गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रॉली पलटी और उसमें सवार लोग तालाब में गिर गए। इस खंडवा तालाब हादसा में अब तक करीब 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रॉली पर जरूरत से ज्यादा लोग सवार थे, जिससे संतुलन बिगड़ गया और यह दर्दनाक हादसा हो गया।

 

बच्चियों की गई जान, गांव में मातम

 

जानकारी के मुताबिक, इस खंडवा में मूर्ति विसर्जन हादसा में मरने वालों में ज्यादातर बच्चियां शामिल हैं। मृतकों की उम्र 9 से 20 साल के बीच बताई जा रही है। इस MP दशहरा हादसा के बाद पूरे अर्दला और जामली गांव में मातम पसर गया है। स्थानीय लोग तालाब किनारे रोते-बिलखते देखे गए।

 

मृतकों के नाम और घायलों की हालत

 

इस खंडवा तालाब हादसा में जिनकी मौत हुई है, उनमें आरती (18), दिनेश (13), उर्मिला (16), शर्मिला (15), गणेश (20), किरण (16), पाटलीब (25), रेवसिंह (13), आयुष (9), संगीता (16) और एक अन्य बच्ची शामिल हैं। इस MP में विजयादशमी पर बड़ा हादसा के बाद कई लोग घायल हैं जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

मुख्यमंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान

 

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस खंडवा में मूर्ति विसर्जन हादसा पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने और घायलों के इलाज की व्यवस्था करने का ऐलान किया है। सीएम ने कहा कि यह बेहद दर्दनाक MP दशहरा हादसा है और सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।

 

 

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

 

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि इस खंडवा तालाब हादसा में रेस्क्यू ऑपरेशन करीब तीन घंटे चला। SDRF और गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। अब तक 11 शव बरामद किए गए हैं। इस मूर्ति विसर्जन के दौरान ट्रॉली पलटी घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया है।

 

प्रत्यक्षदर्शियों का बयान

 

गांव के कोटवार ने बताया कि ट्रैक्टर चालक को पुलिया से वाहन निकालने से रोका गया था, लेकिन उसने बात नहीं मानी। कहा जा रहा है कि चालक शराब के नशे में था और हादसे के बाद फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस खंडवा में मूर्ति विसर्जन हादसा ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया।

 

 

विपक्ष का बयान और शोक की लहर

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस MP दशहरा हादसा पर शोक जताते हुए लिखा कि यह बेहद हृदयविदारक घटना है। उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। स्थानीय लोग कह रहे हैं कि इस MP में विजयादशमी पर बड़ा हादसा ने त्योहार को मातम में बदल दिया है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?