Dark Mode
  • day 00 month 0000
Maharashtra Politics : महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर कल हो सकता है फैसला, शपथ ग्रहण की तारीख का भी हो सकता है ऐलान

Maharashtra Politics : महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर कल हो सकता है फैसला, शपथ ग्रहण की तारीख का भी हो सकता है ऐलान

Maharashtra Politics : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Election) के नतीजे आए एक हफ्ते का समय बीत चुका है, लेकिन राज्य का अगला मुख्यमंत्री (Maharashtra New CM) कौन होगा, इसे लेकर अभी तक भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। शुरुआत में महायुति गठबंधन (Mahayuti) में सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली भाजपा (BJP) से मुख्यमंत्री बनने की खबरें चर्चा में थीं और माना जा रहा था कि देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं। लेकिन इस सबके बीच गुरुवार शाम कार्यवाहक मुख्यमंत्री और शिवसेना (Shiv Sena) शिंदे के प्रमुख एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह का जो भी इस संबंध में फैसला होगा, वह हमें मंजूर होगा। एकनाथ शिंदे ने यह भी कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री बनने की कोई चाह नहीं है।

 

रविवार को हो सकती है महायुति गठबंधन की बैठक

माना जा रहा था कि इसके बाद महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री चयन की राह आसान हो गई है, लेकिन मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर ये राह तब मुश्किल में बदल गई, जब एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के अगले सीएम का फैसला होने से पहले ही अपने गांव सतारा (Eknath Shinde Satara) के लिए रवाना हो गए। हालांकि कहा जा रहा है कि स्वास्थ्य ठीक न होने की वजह से शिंदे सतारा चले गए थे। बहरहाल अब माना जा रहा है कि कल रविवार को सीएम को लेकर महायुति गठबंधन की बैठक हो सकती है।

 

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में 'कुर्सी' किसकी ? एकनाथ शिंदे ने खत्म कर दिया सस्पेंस

 

शपथ ग्रहण की तारीख पर भी बना हुआ है संशय

अब महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा, यह तय हो या न हो, लेकिन अगले सीएम के शपथ ग्रहण (CM Oath Ceremony) को लेकर शपथ ग्रहण समारोह की तारीख (Swearing in Ceremony Date) को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है। दरअसल चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद पहले चर्चाएं थीं कि संविधान दिवस (Constitution Day) पर 26 नवंबर को महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करवाया जा सकता है। हालांकि यह संभव नहीं हो पाया। इसके बाद शपथ ग्रहण की अगली तारीख 2 दिसंबर होने की चर्चाएं चलीं, लेकिन अभी तक जब महाराष्ट्र के अगले सीएम का फैसला ही नहीं हो पाया है, तो ऐसे में 2 दिसंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण हो पाएगा, इसकी संभावनाएं न के बराबर हैं। वहीं चर्चाएं तो ये भी थीं कि शायद 7 दिसंबर को शपथ ग्रहण हो सकता है। लेकिन अब जब तक अगले सीएम के नाम का ऐलान नहीं हो जाता, तब तक इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी ही होगी।

 

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में मचा सियासी घमासान, किसके हाथ जाएगी सत्ता की चाबी

 

भाजपा से मुख्यमंत्री बना, तो शिवसेना को मिल सकता है महत्वपूर्ण विभागों का जिम्मा

सियासी गलियारों में चर्चाएं हैं कि भाजपा से मुख्यमंत्री बनाए जाने की स्थिति में शिवसेना शिंदे गुट ने गृह या वित्त जैसे महत्वपूर्ण विभाग उन्हें देने की मांग की है। वहीं कहा जा रहा है कि एनसीपी (NCP) को डिप्टी सीएम पद दिया जा सकता है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?