CM of Maharashtra : महाराष्ट्र में 'कुर्सी' किसकी ? एकनाथ शिंदे ने खत्म कर दिया सस्पेंस
- Neha Nirala
- November 27, 2024
CM of Maharashtra : महाराष्ट्र में 23 नवंबर को विधानसभा चुनाव (Maharashtra Election) के नतीजे घोषित किए गए थे। तबसे अब तक 4 दिन हो चुके हैं, लेकिन महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन (Maharashtra New CM) होगा, इस पर सस्पेंस अभी भी बना हुआ है। इस बीच राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और शिवसेना शिंदे गुट के प्रमुख एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। शिंदे ने पत्रकार वार्ता में कहा कि मेरे मन में सीएम बनने की लालसा नहीं है। पीएम मोदी (PM Modi) और अमित शाह (Amit Shah) जो भी निर्णय लेंगे, मुझे मंजूर होगा। सरकार बनाते समय मेरी तरफ से कोई अड़चन नहीं आएगी। मैं चट्टान की तरह साथ खड़ा हूं। भाजपा (BJP) की बैठक में जो भी निर्णय लिया जाएगा, हमें मान्य होगा। भाजपा का सीएम (BJP CM) मुझे मंजूर है।
पीएम मोदी ने पूरा किया बालासाहेब ठाकरे के शिवसैनिक को सीएम बनाने का सपना- शिंदे
उन्होंने आगे कहा कि पिछले ढाई साल में पीएम मोदी और अमित शाह ने मेरा पूरा सहयोग किया। अमित शाह और पीएम मोदी ने बालासाहेब ठाकरे (Bala Saheb Thackeray) के एक आम शिवसैनिक को सीएम बनाने के सपने को पूरा किया है। वे हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं। उन्होंने मुझ पर विश्वास किया। मुझे मुख्यमंत्री बनाया और बड़ी जिम्मेदारी दी। मैं रोने वालों और लड़ने वालों में से नहीं हूं। मैं भागने वाला नहीं, समाधान करने वाला व्यक्ति हूं। हम मिलकर काम करने वाले लोग हैं। ढाई साल तक हमने खूब काम किया है। महाराष्ट्र (Maharashtra) में विकास की रफ्तार बढ़ी है। हमने हर वर्ग की भलाई के लिए काम किया।
#Live l 27-11-2024 📍ठाणे
— Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) November 27, 2024
📡 पत्रकार परिषदेतून लाईव्ह
https://t.co/VmH4C3lRNt
एकनाथ शिंदे बोले- मेरी वजह से सरकार बनाने में नहीं आएगी कोई परेशानी
शिंदे ने स्पष्ट किया कि अगर मेरी वजह से महाराष्ट्र में सरकार (Maharashtra New Government) बनाने में कोई समस्या आती है, तो पीएम मोदी और अमित शाह अपने में कोई संदेह न लाएं और आप जो भी फैसला लेंगे, वह मुझे मंजूर है। आप हमारे परिवार के मुखिया हैं। जिस तरह से भाजपा के लोग आपके फैसले को स्वीकार करते हैं, हम भी उसी तरह से आपके फैसले को स्वीकार करेंगे।
शिंदे गुट को दिए जा सकते हैं महत्वपूर्ण विभाग
इसके बाद यह माना जा रहा है कि अब जल्द ही भाजपा की तरफ से किसी नेता को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। इसमें भी देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) का नाम दौड़ में सबसे आगे बताया जा रहा है। बता दें पहले चर्चाएं थीं कि भाजपा और शिवसेना (Shiv Sena) ढाई-ढाई साल के लिए सीएम पद साझा कर सकते हैं। वहीं एनसीपी अजित पवार (Ajit Pawar) गुट को मंत्रिमंडल में अहम पद देने सहित डिप्टी सीएम का पद भी दिया जा सकता है। चर्चाएं यह भी थीं कि अजित पवार गुट डिप्टी सीएम पद लेने को लेकर राजी नहीं है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि एकनाथ शिंदे ने भले ही सीएम बनने की इच्छा नहीं होने की बात कही हो, लेकिन उनके गुट के विधायकों को अहम विभागों का जिम्मा दिया जा सकता है।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (458)
- अपराध (62)
- मनोरंजन (173)
- शहर और राज्य (170)
- दुनिया (194)
- खेल (143)
- धर्म - कर्म (187)
- व्यवसाय (84)
- राजनीति (290)
- हेल्थ (64)
- महिला जगत (25)
- राजस्थान (169)
- हरियाणा (37)
- मध्य प्रदेश (22)
- उत्तर प्रदेश (94)
- दिल्ली (102)
- महाराष्ट्र (74)
- बिहार (27)
- टेक्नोलॉजी (94)
- न्यूज़ (47)
- मौसम (27)
- शिक्षा (39)
- नुस्खे (11)
- राशिफल (72)
- वीडियो (257)
- पंजाब (7)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..