Dark Mode
  • day 00 month 0000
महाकुंभ 2025: प्रयागराज में कुंभ को लेकर जानिए कैसे हैं इंतजाम, जानिए यहां

महाकुंभ 2025: प्रयागराज में कुंभ को लेकर जानिए कैसे हैं इंतजाम, जानिए यहां

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के पावन संगम पर इस बार महाकुंभ (Mahakumbh 2025) का आयोजन भव्य और दिव्य हो रहा है. देशभर से आए साधु-संतों और सन्यासियों ने इस महापर्व में भाग लेने के लिए संगम पर डेरा जमा लिया है। वहीं दूसरी ओर महाकुंभ में इस बार बहुत कुछ नया हो रहा है. सबसे खास बात ये है कि आम लोगों को कोई परेशानी न हो, इसका खास ख्याल रखा जा रहा है। बसों से लेकर ट्रेन, दवा, अस्पताल तक की व्यवस्था कराई जा रही है। सुरक्षा पर तो खास ध्यान है ही। योगी सरकार के डिजिटल महाकुंभ की परिकल्पना को उत्तर प्रदेश पुलिस साकार करते हुए दिख रही है। पुलिस के जवानों की कागज पर दर्ज होने वाली हाज़िरी महाकुंभ में डिजिटल हाजिरी हो गई है।

 

  • महाकुंभ-2025 में ड्यूटी के लिए आए सभी पुलिसकर्मियों को मेले में ड्यूटी के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण ले रहे सभी पुलिस कर्मियों की अटेंडेंस बायोमेट्रिक तरीके से दर्ज हो रही है। 40 करोड़ श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्नान कराने के लिए लगभग 50 हज़ार पुलिस कर्मी तैनात होंगे।
महाकुंभ 2025: प्रयागराज में कुंभ को लेकर जानिए कैसे हैं इंतजाम, जानिए यहां

  • इसी क्रम में यूपी रोडवेज के कर्मचारियों को भी श्रद्धालुओं के साथ अच्छे व्यवहार की ट्रेनिंग दी जा रही है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की ओर से महाकुंभ को देखते हुए सभी चालकों और परिचालकों का पुलिस वेरिफिकेशन भी कराया गया है, ताकि श्रद्धालुओं की सेवा में जो भी स्टाफ लगे, उसकी पृष्ठभूमि आपराधिक छवि की न हो। इसके बावजूद यदि कोई स्टाफ किसी श्रद्धालु के साथ अभद्र व्यवहार करता है तो उसकी शिकायत विभाग में की जा सकेगी।

महाकुंभ 2025: प्रयागराज में कुंभ को लेकर जानिए कैसे हैं इंतजाम, जानिए यहां

  • योगी सरकार का इरादा है कि महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन में जो भी श्रद्धालु आएं, वो यहां से आतिथ्य सेवा की एक सकारात्मक छवि लेकर वापस जाएं। इसी क्रम में पुलिसकर्मियों से लेकर रोडवेज कर्मियों तक सभी की स्किल और बिहेवियर ट्रेनिंग कराई जा रही है। परिवहन विभाग की ओर से भी अपने स्टाफ की बिहेवियर ट्रेनिंग कराई जा रही है, क्योंकि अनुमान है कि बड़ी संख्या में लोग रोडवेज बसों के माध्यम से प्रयागराज आएंगे।

महाकुंभ 2025: प्रयागराज में कुंभ को लेकर जानिए कैसे हैं इंतजाम, जानिए यहां

  • महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को परिवहन सेवा सुलभ कराने के लिए योगी सरकार इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करने जा रही है। महाकुंभ से पहले प्रयागराज में 10 से 15 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो जाएगा, जबकि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के प्रमुख स्नान पर्व तक 30 अन्य बसों को लखनऊ मुख्यालय से प्रयागराज भेज दिया जाएगा। इलेक्ट्रिक बसें विभिन्न रूटों पर श्रद्धालुओं को परिवहन सेवा उपलब्ध कराएंगी और उनके सफर को आसान बनाएंगी। उल्लेखनीय है कि 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ में करोड़ों लोगों के आने का अनुमान है। ऐसे में इलेक्ट्रिक बसें परिवहन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

महाकुंभ 2025: प्रयागराज में कुंभ को लेकर जानिए कैसे हैं इंतजाम, जानिए यहां

  • महाकुंभ 2025 को 'स्वस्थ और सुरक्षित' बनाने के डबल इंजन की सरकार के अभियान की सफलता की दिशा में प्रयागराज रेल मंडल ने जरूरी कदम उठाए हैं। प्रयागराज रेल मंडल ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे स्टेशनों पर मेडिकल ऑब्जर्वेशन रूम स्थापित किए हैं। इन ऑब्जर्वेशन रूम में 24x7 विशेष चिकित्सा सुविधाएं प्रदान किए जाने की व्यवस्था है। इससे किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित और प्रभावी चिकित्सा सेवा प्रदान की जा सके। अधिक गंभीर स्थिति में एंबुलेंस की मदद से मरीज को संबंधित रेलवे या शहर के मेडिकल हॉस्पिटल में पहुंचाया जा सकेगा।

महाकुंभ 2025: प्रयागराज में कुंभ को लेकर जानिए कैसे हैं इंतजाम, जानिए यहां

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?