Dark Mode
  • day 00 month 0000
लिंडा याकारिनो ने छोड़ा X का साथ, CEO पद से दिया इस्तीफा

लिंडा याकारिनो ने छोड़ा X का साथ, CEO पद से दिया इस्तीफा

लिंडा याकारिनो (X CEO Linda Yaccarino) ने एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी X (पूर्व में ट्विटर) के CEO पद से इस्तीफा दे दिया है। बुधवार, 9 जुलाई 2025 को उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे की घोषणा की। लिंडा ने लिखा कि उन्होंने कंपनी के साथ दो साल का सफर पूरा कर लिया है और अब समय आ गया है कि वे इस पद को छोड़ दें।

 

अपने आधिकारिक X अकाउंट से पोस्ट करते हुए Linda Yaccarino ने कहा, "मुझे X की पूरी टीम पर गर्व है। हमने मिलकर इस प्लेटफॉर्म को एक नई दिशा दी है। खासतौर पर हमने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी और ऐप में कई अहम बदलाव किए। X अब AI के साथ एक नए युग की ओर बढ़ रहा है और इसका सबसे बेहतर दौर अभी आना बाकी है।"

 

लिंडा ने अपनी पोस्ट में Elon Musk को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा मुझ पर भरोसा जताया और कंपनी की कमान सौंपते वक्त मुझे पूरी स्वतंत्रता दी। हालांकि, उन्होंने इस्तीफा देने के पीछे कोई स्पष्ट वजह नहीं बताई।

 

गौरतलब है कि लिंडा याकारिनो (X CEO Linda Yaccarino) ने 2023 में X की कमान संभाली थी। उससे पहले वे एक दशक से ज्यादा समय तक विज्ञापन उद्योग में काम कर चुकी थीं। उनके नेतृत्व में X ने न केवल तकनीकी बदलावों को अपनाया, बल्कि एक हाई-प्रोफाइल मुकदमा भी दायर किया था, जिसमें कुछ विज्ञापन एजेंसियों पर भेदभाव और पॉवर के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया गया था।

 

इस विवाद के बाद X को विज्ञापन बहिष्कार का सामना करना पड़ा था, लेकिन लिंडा ने कंपनी को उस दौर से बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाई। अब उनके जाने के बाद सभी की नजरें इस पर होंगी कि एलन मस्क (Elon Musk) X को किस दिशा में आगे ले जाते हैं।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?