Dark Mode
  • day 00 month 0000
चीन की ट्रंप को चेतावनी: टैरिफ बढ़ाए तो देंगे कड़ा जवाब

चीन की ट्रंप को चेतावनी: टैरिफ बढ़ाए तो देंगे कड़ा जवाब

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर एक बार फिर गर्माने लगा है। चीन ने साफ चेतावनी दी है कि अगर अमेरिका 1 अगस्त से अपने नए टैरिफ लागू करता है, तो बीजिंग चुप नहीं बैठेगा। साथ ही चीन ने उन देशों को भी धमकी दी है जो अमेरिका से डील कर चीन को सप्लाई चेन से बाहर करने की कोशिश कर रहे हैं।

 

ट्रंप ने हाल ही में ऐलान किया कि अमेरिका 1 अगस्त से कई देशों पर ज्यादा टैरिफ लगाएगा। चीन पर पहले ही 100% से ज्यादा टैक्स लग चुके हैं और अब अगर 12 अगस्त तक कोई समझौता नहीं होता, तो अमेरिका फिर से नए प्रतिबंध लागू कर देगा। चीन के सरकारी अखबार ‘पीपुल्स डेली’ ने कहा कि बातचीत और सहयोग ही सही रास्ता है, धमकी और दबाव से कुछ नहीं होगा। इस लेख को 'झोंग शेंग' के नाम से छापा गया है, जो चीन की आधिकारिक विदेश नीति की आवाज माना जाता है।

 

चीन ने ट्रंप की टैरिफ पॉलिसी को “बदमाशी” करार देते हुए कहा कि "अगर कोई देश चीन के हितों को नुकसान पहुंचाकर अमेरिका से टैरिफ में छूट पाता है, तो चीन चुप नहीं रहेगा और कड़ा जवाब देगा।"

 

पिछले हफ्ते वियतनाम ने अमेरिका के साथ एक समझौता किया, जिससे उनके कुछ उत्पादों पर टैरिफ 46% से घटकर 20% हो गया, लेकिन जो सामान चीन से होकर वियतनाम जाता है उस पर अब 40% टैक्स लगेगा। इसे लेकर चीन ने नाराज़गी जताई है और साफ कर दिया है कि ऐसे किसी भी समझौते को वो बर्दाश्त नहीं करेगा।

 

इस वक्त अमेरिका का औसत टैरिफ चीन पर 51.1% है, जबकि चीन ने अमेरिकी सामान पर 32.6% टैक्स लगाया हुआ है। दोनों देशों के बीच अप्रैल और मई में जो टैरिफ जंग छिड़ी थी, उस पर जून में एक अस्थायी समझौता हुआ था। लेकिन अब एक बार फिर माहौल गरमाता दिख रहा है।

 

अब सबकी निगाहें 1 अगस्त और 12 अगस्त की तारीखों पर टिकी हैं। क्या अमेरिका और चीन के बीच फिर से टकराव होगा? या बातचीत से हल निकलेगा? आने वाले हफ्ते इस ट्रेड वॉर की दिशा तय करेंगे।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें:  The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?