
शेख हसीना को बड़ा झटका, कोर्ट ने सुनाई 6 महीने की जेल
-
Manjushree
- July 2, 2025
बांग्लादेश (Bangladesh) की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) को लेकर एक और बड़ा फैसला सामने आया है। अदालत ने उन्हें अवमानना के मामले में दोषी मानते हुए छह महीने की सजा सुनाई है। बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सजा अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने सुनाई है। तीन जजों की पीठ ने बुधवार को इस मामले की सुनवाई के बाद फैसला सुनाया, जिससे शेख हसीना की कानूनी परेशानियां और बढ़ गई हैं।
‘ढाका ट्रिब्यून’ अखबार ने कहा कि न्यायाधीश मोहम्मद गुलाम मुर्तजा मजूमदार की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने फैसला जारी करते हुए इसी फैसले में गैबांधा में गोबिंदगंज के शकील अकंद बुलबुल को दो महीने जेल की सजा सुनाई है। प्रधानमंत्री पद से हटने और 11 महीने पहले देश छोड़ने के बाद पहली बार अवामी लीग की नेता को किसी मामले में सजा सुनाई गई है। शेख हसीना फिलहाल भारत में हैं।
सूत्रों के अनुसार पिछले साल शेख हसीना की एक ऑडियो क्लिप लीक हुई थी। शेख हसीना कथित तौर पर लीक हुई ऑडियो क्लिप में गोबिंदगंज उपजिला चेयरमैन शकील बुलबुल से बात कर रही थीं, जिसमें उन्होंने कहा था, ''मेरे खिलाफ 227 मामले दर्ज हुए हैं, इसलिए मुझे इन लोगों को मारने का लाइसेंस मिल गया है।
2024 में शेख हसीना को पद से हटा दिया गया था, जिसके बाद स्टूडेंट्स अगेंस्ट डिस्क्रिमिनेशन (एसएडी) ने बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शन किया था। ये आंदोलन सरकारी नौकरियों में कोटा सुधारों की मांग को लेकर शुरू हुआ था, लेकिन यह काफी ज्यादा हिंसक हो गया था। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई के मध्य से अगस्त के मध्य तक लगभग 1,400 लोग मारे गए थे।
यह भी बता दें कि, बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी को खिलाफ अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस पहले ही बड़ी कार्रवाई कर चुके हैं। शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग को बांग्लादेश में बैन कर दिया गया है। यूनुस ने यह कार्रवाई आतंकवाद विरोधी कानून के तहत की थी।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1653)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (279)
- शहर और राज्य (333)
- दुनिया (697)
- खेल (341)
- धर्म - कर्म (521)
- व्यवसाय (163)
- राजनीति (535)
- हेल्थ (164)
- महिला जगत (47)
- राजस्थान (405)
- हरियाणा (53)
- मध्य प्रदेश (52)
- उत्तर प्रदेश (187)
- दिल्ली (211)
- महाराष्ट्र (127)
- बिहार (102)
- टेक्नोलॉजी (164)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (85)
- शिक्षा (105)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (310)
- वीडियो (1021)
- पंजाब (27)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (67)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (1)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..